'कौन बनेगा करोड़पति 13: 80 हजार के इस सवाल पर दिल्ली की मन्जू सेठ ने किया क्विट, यकीनन आपको पता होगा इसका सही जवाब

Khoji NCR
2021-09-17 08:10:34

नई दिल्ली, । टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को लेकर दर्शकों का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। मालामाल होने की ​ख्वाहिश लिए लोग इस शो में हिस्सा लेने आते हैं। हलांकि कि हॉट सीट तक

पहुंचने का सफर आसान नहीं होता है। अमिताभ बच्चन होस्टेड शो केबीसी की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के साथ होती है। वहीं इस सप्ताह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर कंटेस्टेंट मंजू सेठी हॉट तक पहुंची। मंजू ने खेल की शुरुआत तो काफी शानदार तरीके से की लेकिन किस्मत ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे सकी और वह महज 40 हजार रुपए ही जीत पाईं। मंजू ने अपनी सारी लाइफलाइन 80 हजार रुपए के सवाल तक यूज कर ली थी। वहीं 80 हजार के सवाल पर आखिर में उन्होंने 50-50 लाइफलाइन ली, लेकिन वह सवाल के जवाब को लेकर पूरी तरह से श्योर नहीं थीं। इसी वजह से उन्हें गेम को क्विट करने का फैसला लिया। आइए जानते हैं वो 80 हजार का सवाल... ये था वो 80 हजार रुपए का सवाल... सवाल : यह किस 'अननोन' इंडियन की आत्मकथा है? A- खुशवंत सिंह B- राजा राव C- नीरद सी चौधरी D- आर के नारायण उत्तर : इस सवाल का सही जवाब नीरद सी चौधरी था। आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के नियम के अनुसार कंटेस्टेंट को गेम क्विट करने से पहले पूछे गए सवाल का सही उत्तर देना पड़ता है। इसी क्रम में मंजू सेठी को भी 80 हजार रुपए के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना था। इस सवाल के लिए मंजू ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। लेकिन श्योर होने की वजह से उन्होंने गेम छोड़ना ही मुनासिब समझा। हालंकि इस सवाल के लिए मंजू ने 'नीरद सी चौधरी' को लॉक किया, जोकि सही उत्तर था। दिल्ली की रहने वाली मंजू का इस बात का काफी दुख भी हुआ था।

Comments


Upcoming News