बेदाग़ त्वचा के लिए जानें अनुष्का शर्मा कैसे करती हैं केले का इस्तेमाल!

Khoji NCR
2021-09-17 08:06:27

नई दिल्ली, अनुष्का शर्मा हमेशा से ही एक बेहतरीन अदाकारा रही हैं। उनके चाहने वाले न सिर्फ उनके काम बल्कि उनकी फिट बॉडी और खूबसूरत त्वचा के भी क़ायल हैं। अनुष्का को खूबूसूरत त्वचा जन्म से मिली

ै, वह बिना मेकअप के भी बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं। उनकी त्वचा प्राकृतिक तौर पर ग्लो करती है। न तो उन्हें ब्लेमिश छिपाने के लिए हाइलाइटर की ज़रूरत पड़ती है, और न ही किसी तरह के मेकअप की। कैमिकल प्रोडक्ट्स की जगह अनुष्का चेहरे पर प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। क्या आप जानती हैं कि यह डीवा अपने चेहरे पर मैश किए हुए केले का इस्तेमाल करती हैं? अनुष्का ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैश किया हुआ केला चेहरे की त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। ये एक बेहतरीन क्लेंज़र है। अगर आप त्वचा के लिए केले के फायदों से अनजान हैं, तो आइए जानें कि ये किस तरह आपकी त्वचा को बदल सकता है। चेहरे पर केले के इस्तेमाल के फायदे झुर्रियों और उम्र बढ़ने के शुरुआती संकेतों को कम करता है त्वचा को निखारता है आंखों के आसपास सूजन को कम करता है एक्ने के निशानों को कम करता है त्वचा को हाइड्रेट करता है त्वचा को मॉइश्चराइज़ करता है रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है सूरज से निकलने वाली यीवी किरणों से बचाता है रूखी त्वचा के लिए एक पके हुए केले को मैश कर लें और फिर इसमें दो छोटे चम्मच दही मिलाएं। दही और केले का मिक्स त्वचा को निश करने के साथ सेल्स को रिपेयर करने का काम भी करता है।

Comments


Upcoming News