किम कर्दाशियां की ड्रेस देख करीना कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर भी उड़ा मज़ाक

Khoji NCR
2021-09-14 08:22:05

नई दिल्ली, । हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। किम अक्सर इतने रीवीलिंग कपड़ों में नज़र आती हैं कि कई बार देखने वाले की आंखें खुली

की खुली रह जाती हैं। लेकिन हाल ही में किम जिस लुक में मेट गाला 2021 में पहुंची हैं उसने तो सबको हैरान कर दिया है। हमेशा बोल्ड और हॉट लुक में नज़र आ रहीं किम इस बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर फुल बॉडी कवर कर के पहुंची हैं। जी हां, किम ने इस बार ऐसी ड्रेस पहनी है कि उनकी बॉडी एक इंच भी नज़र नहीं आ रही है। सर से लेकर पावों तक सब कुछ ब्लैक ड्रेस से कवर है, यहां तक की एक्ट्रेस की नाक, बाल, आंख और उंगलियां तक....सब कुछ किम का ये गेटअप देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज़ जबरदस्त वायरल हो रही हैं, जिनका मज़ाक भी बना रहा है। किम की फोटो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान ने भी रिएक्ट किया है। दरअसल, इस साल मेट गाला के लिए किम ने ब्लैक कलर की ड्रेस सलेक्ट की है। फोटोज़ में दिख रहा है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बड़ी सी गाउन पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के शूज़ पहने हैं और एक पॉनी टेल बनाई हुई है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस का चेहरा भी पूरी तरह ढका हुआ है। करीना कपूर ने किम की ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने एक सवाल किया है। फोटो शेयर करते हुए करीना ने सवाल किया ‘ये क्या हो रहा है’? लोग इस तरह सोशल मीडिया पर किम की ड्रेस का मज़ाक बना रहे हैं और फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News