डेंगू और वायरल बुख़ार कैसे हैं एक दूसरे से अलग?

Khoji NCR
2021-09-14 08:17:06

नई दिल्ली, देशभर में एक बार फिर डेंगू बुख़ार का क़हर फैलता दिख रहा है। बारिश के मौसम में अक्सर मच्छर से होने वाली बीमारियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में अगर आपको बुख़ार आता है, तो इसे आम वायरल बुख़ा

समझकर नज़रअंदाज़ न करें और फौरन जांच करवाएं। डेंगू और वायरल बुख़ार दोनों बेहद अलग तरह की बीमारियां हैं। शुरुआत में इन्हें बिना जांच के पहचानना मुश्किल हो सकता है। इन दोनों बुख़ार में कई लक्षण भी एक जैसे हैं, लेकिन ये बिल्कुल लग तरह से फैलते हैं। वायरल बुख़ार तीन से 5 दिनों तक रहता है, जिसमें ठंड लगना और शरीर में दर्द रहता है। ये बुख़ार जितनी जल्दी चढ़ता है, उतनी ही जल्दी उतर भी जाता है। यह या तो संक्रमित व्यक्ति द्वारा हवा में छींक या खांसी से छोड़ी गई बूंदों से होता है या किसी संक्रमित चीज़ को छू लेने से। वहीं, डेंगू का बुख़ार, प्रकृति में अधिक जटिल है। यह टाइगर मच्छर (एडीज़ इजिप्टी) द्वारा फैलता है। मच्छर में काली और पीली धारियां होती हैं और यह आमतौर पर सुबह या भोर में काटता है। वायरस सफेद रक्त कोशिकाओं में प्रवेश करता है और प्रजनन करता है। वायरस के पांच अलग-अलग प्रकार हैं, जिनमें से प्रत्येक की गंभीरता बढ़ती है। एक प्रकार के संक्रमण में आजीवन प्रतिरक्षा मिल जाती है और दूसरे प्रकार में कुछ समय के लिए ही मिलती है। डेंगू वायरस संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खासने या छूने से नहीं फैलता। यह बुख़ार कम से कम 7 दिनों तक रहता है। जिस दौरान बीच में उतरता-चढ़ता रहता है। इसके अलावा सिर दर्द, जोड़ों में दर्द और सूजन और शरीर पर चकत्ते भी दिखते हैं। बुखार के बाद पैरों और हाथों की उंगलियां और जॉइन्ट्स में सूजन और दर्द हो सकता है। कई मरीज़ अपने पैरों, बाहों और धड़ पर चुभने वाले चकत्तों की रिपोर्ट करते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वायरल और डेंगू बुख़ार में फर्क करना आसान है। वायरल संक्रमण में मरीज़ को बुख़ार के साथ नाक बहना, गले में दर्द, शरीर में दर्द, कमज़ोरी आदि जैसे लक्षण दिखते हैं। वहीं, डेंगू में बुख़ार तेज़ होता है, मांसपेशियों और हड्डियों में बेहद दर्द और बुखार के 24 या 48 घंटों बाद पूरे शरीर में गुलाबी रंग के चकत्ते हो जाते हैं। मेडिकल तौर पर वायरल बुख़ार और डेंगू में फर्क समझने के लिए हीमोग्राम ( पूरा ब्लड टेस्ट) के साथ डेंगू NS1 एंटीजन टेस्ट किया जाता है। अगर टेस्ट पॉज़ीटिव आए, तो मतलब डेंगू है। यदि आप भारत में इनमें से किसी भी बीमारी को पकड़ने की संभावना के बारे में चिंतित हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखना है वह है मौसम। बीमारी की व्यापकता हर साल और भारत में जगह-जगह बदलती रहती है। भारत में डेंगू मॉनसून के मौसम के बाद के महीनों में सबसे आम है। वहीं, वायरल बुख़ार मौसम के बदलने के वक्त ज़्यादा होता है।

Comments


Upcoming News