सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह रथयात्रा आरंभ होगी 15 सितंबर से

Khoji NCR
2021-09-13 11:35:42

गांवों में स्वच्छता को बरकरार रखने का चलाया जा रहा है अभियान। चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 13 सितंबर, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जलशक्ति मंत्रालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था

को दुरूस्त रखने के लिए स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर को एक जनजागरूकता रथ यात्रा 15 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो कि दो अक्तूबर तक जारी रहेगी। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दादरी के परियोजना अधिकारी विजेंद्र हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत माह की 25 तारीख से ग्रामीण क्षेत्र मे सौ दिवसीय स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांवों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुजलाम अभियान में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए गांवों में सोखते गड्ढों का निर्माण करवाया जाएगा। लोगों को खुले में शौच जाने से मना किया जाएगा और उनको घर में ही बने शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के सभी गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, फिर भी कुछ लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं। जो कि बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं। विजेंद्र हुड्डा ने बताया कि 15 सितंबर को शुरू की जाने वाली रथ यात्रा को सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह नाम दिया गया है। यह यात्रा दो अक्तूबर को समाप्त होगी, तब तक गांवों में लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, पॉलिथिन बंद करने, कचरा और कूड़े का सही निपटान करने के बारे में बताया जाएगा। जिलास्तर पर 15 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा नाम से एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, जिसमें हर खंड से दो सफाई कर्मचारी एवं दो वालंटियर स्वच्छताग्राही को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments


Upcoming News