उमेश गुप्ता सोहना,: सोहना ब्लॉक के गांव अभयपुर स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में ग्राम सुधार समिति के सहयोग से ऑनलाइन आयोजित की गई 3 दिवसीय पेंटिंग, दिया मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता मे
अव्वल स्थान पाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को भैयादूज वाले दिन सोमवार को ग्राम सुधार समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्याध्यापिका श्रीमती ऋषिबाला के साथ साथ समिति के सदस्य अनूप कुमार का विशेष योगदान रहा। समिति के सदस्य अनूप कुमार ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजयी रही छात्राओं के साथ साथ उन सभी छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया, जिन्होंने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। मुख्याध्यापिका के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले युवा समाजसेवी भारत भूषण को भी समिति द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष सतपाल व गजेंद्र ने बताया कि कन्या पाठशाला में बहुत ही मेधावी छात्राए है। बस जरूरत है तो उनकी पहचान करने की। ग्राम सुधार समिति के रोल मॉडल सूबेदार मेजर ओमप्रकाश ने समिति सदस्यों का मनोबल बढाते हुए कहा कि आप लोग जो काम कर रहे है, वह बहुत ही सराहनीय है। गांव के और देश के हर नोजवान की इस तरह की सोच होनी चाहिए। यदि सभी आपकी तरह निस्वार्थ भाव से समान व्यवहार करके गांव की भलाई के कार्यो में बढ़-चढक़र भाग लेंगे तो हमारा गांव अपनी अलग ही पहचान बना लेगा। समिति के अध्यक्ष महेश खटाना ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लॉकडाउन के कारण अपने घरों पर रहे और समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे तथा अपने माता-पिता को भी जागरूक करे और बाहर जाते समय मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करते रहे। इस उपलक्ष्य पर समिति के सदस्य गीरराज, अभय, करतार, जोगेन्दर, जितेंद्र, मोनू राघव ने ग्राम सुधार समिति की तरफ से सभी को भैयादूज के साथ-साथ अग्रिम रूप में छठ पूजा, गंगास्नान, गुरूपर्व त्यौहारेां की बधाई दी।
Comments