नई दिल्ली,। बॉलीवुड के ऐक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा कर दिया है। विद्युत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नंदनी संग सगाई होने का ऐला
किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विद्युत ने नंदिता से 1 सितंबर को ही सगाई कर ली थी, लेकिन इसकी घोषणा उन्होंने अब की है। सगाई का किया एलान दरअसल पिछले दिनों विद्युत जामवाल की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। जिसपर पहली बार एक्टर का रिएक्शन आया है। विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर फैन्स को बताया है कि उन्होंने डिजाइन नंदिता मेहतानी से सगाई कर ली है। उन्होंने इंगेजमेंट की तारीख का जिक्र करते हुए रिंग की इमोजी को पोस्ट किया। अभिनेता ने नंदिता के साथ की दो तस्वीरों को शेयर भी की है। साथ ही 1 सितंबर, 2021 डेट का भी जिक्र किया है, जिस दिनों दोनों ने इंगेजमेंट की थी। वहीं नंदिता ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इसे और ज्यादा लटका कर नहीं रख सकती थी… मैंने हां कर दी।' नंदिता और विद्युत को इन तस्वीरों पर उनके दोस्तों और फैन्स की तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं। शेयर की रोमांटिक फोटो बीते दिनों एक्टर की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो नंदिता मेहतानी के साथ ताजमहल के सामने खड़े दिखाई दे रहे थे। उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था। इस फोटो में नंदिता के हाथ में रिंग देखने के बाद मीडिया और फैन्स ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। वहीं, नेहा धूपिया ने दोनों की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई देते हुए इस खबर को कंफर्म किया थी। बहरहाल अब विद्युत की तरफ से भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
Comments