बहुत ही कम बजट में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए इन आइडियाज़ को करें ट्राय

Khoji NCR
2021-09-13 07:36:49

त्योहारों का सीज़न हो चुका है स्टार्ट। जिसमें पूजा-पाठ, घर सजाने और साफ करने के साथ ही साथ एक और चीज़ सबसे जरूरी होती है और वो है आप उस खास अवसर पर क्या पहनने वाली हैं। सितंबर के जाते ही शुरू हो ज

एंगी दुर्गा पूजा, दशहरा और करवाचौथ की तैयारियां। तो इन मौकों के लिए क्या पहनने वाली हैं इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें तो बेहतर रहेगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज़ दे रहे हैं जिसके लिए आपको महंगी शॉपिंग की जरूरत नहीं, बल्कि बहुत ही कम बजट में बूटीक या अपने टेलर से आप इन आउटफिट्स को बनवा सकती हैं। शिल्पा शेट्टी का ये सॉलिड पिंक ऑर्गेन्जा रफल शरारा साड़ी है फेस्टिवल से लेकर करवाचौथ, यहां तक कि ऑफिस के किसी इवेंट या शादी-ब्याह में भी पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन। तो इसके लिए आप ऑर्गेन्जा फैब्रिक से इस तरह की साड़ी बूटिक वगैरह से भी बनवा सकती हैं। जहां ब्रांड की अपेक्षा तो कम ही पैसे लगेंगे और पूरा का पूरा स्टाइल भी मिल जाएगा आपको। चोली, स्कर्ट और किमोनो यामी गौतम का यह लुक जितना अलग है उतना ही स्टाइलिश भी। यामी ने स्कर्ट के साथ टाई-अप चोली और शीयर सिल्क ऑर्गेन्जा प्रिटेंड किमोनो जैकेट कैरी किया हुआ है। जो उनपर ही नहीं आप भी अगर पहनें तो बहुत खूबसूरत लगेगा। तो इसे भी आसानी से अपने टेलर या बूटीक में डिज़ाइन करवाया जा सकता है। तो अपनी पसंद का प्रिंट चुनें और रेडी करवा लें आगे आने वाले फंक्शन्स के लिए। लहंगा कैंडी पिंक जॉर्जेट बांधनी स्कर्ट, एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ और दुपट्टे के क्लासिक कॉम्बिनेशन में जितनी खूबसूरत मौनी रॉय नजर आ रही हैं उतनी ही आप भी नजर आ सकती हैं। पिंक की जगह आप बांधनी के येलो, लाइट ब्लू, पर्पल कलर्स भी ट्राय कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा बहुत ही कम बजट में आप बूटीक या टेलर से बनवा सकती हैं। दुपट्टे का कलर लहंगे से अलग भी होगा तो बुरा नहीं लगेगा। कुर्ता-शरारा माधुरी दीक्षित की तरह आप कुर्ते को शरारा के साथ पेयर करें। ये सोचकर भले ही आपको यूनिक और स्टाइलिश न लगे लेकिन पहनने के बाद हर कोई आपको नोटिस जरूर करेगा इसकी गारंटी है। जंपसूट साड़ी बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश आउटफिट है। जिसमें शिल्पा गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने जंपसूट साड़ी पहना है। तो क्यों न इस बार शादी-ब्याह, फेस्टिवल या कॉकटेल पार्टी में आप कुछ ऐसा आउटफिट ट्राय करें। बूटीक से इस तरह के आउटफिट्स बजट में रेडी करवाए जा सकते हैं।

Comments


Upcoming News