अमेरिका ने अफगान शरणार्थियों के लिए तैयार किया एयरबेस, पहली बार जनता को दिखाया

Khoji NCR
2021-09-11 10:46:26

फोर्ट ब्लिस। बाइडेन प्रशासन ने शुक्रवार को पहली बार अफगान शरणार्थियों के प्रवास के लिए तैयार एयरबेस जनता को दिखाया है। अमेरिकी सैन्य अड्डे के अंदर अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट किए गए अफगानों की

स्क्रीनिंग की जा रही है। बाइडन प्रशासन से लगातार सवाल किया जा रहा था कि सरकार शरणार्थियों की देखभाल और उनकी जांच कैसे कर रही है। विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी लिज ग्रेकान ने संवाददाताओं से कहा, 'हर अफगान जो यहां हमारे साथ है, उसने एक कष्टदायक यात्रा का सामना किया है और अब वे संयुक्त राज्य अमेरिका में जीवन के साथ तालमेल बिठाने की वास्तविक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।' टेक्सास के एल पासो में फोर्ट ब्लिस आर्मी बेस पर मीडिया ने तीन घंटे का दौरा किया। यह पहली बार था जब जनता को अफगान शरणार्थियों के लिए बनाए गए आठ अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों में से एक दिखाया गया। इस दौरान पत्रकारों को किसी भी शरणार्थी के साथ बात करने या उन क्षेत्रों में कुछ मिनट से अधिक समय बिताने की अनुमति नहीं दी गई थी। संयुक्त राज्य अमेरिका में पुनर्वास से पहले चिकित्सा और सुरक्षा जांच से गुजरने के दौरान लगभग 10 हजार अफगान शरणार्थी बेस पर रह रहे हैं। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और राज्य विभाग के अधिकारियों ने एक महीने से भी कम समय में बड़ी संख्या में शरणार्थियों के पुनर्वास की सुविधा को तैयार किया है। अमेरिकी सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए इस जगह का निर्माण दो हफ्ते में किया है। यह एक विशाल क्षेत्र है जिसमें कई वातानुकूलित तंबू हैं जिनका उपयोग डार्मिटरी के रूप में किया जाता है।

Comments


Upcoming News