नई दिल्ली, । तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानि राज अंदकत और बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता के डेटिंग की खबरें आईं हैं सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। नेटिज़न्स को जो बात परेशान कर रही
है, वह है इस कपल के बीच उम्र का अंतर। इसी बीच राज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी एक तस्वीर साझा की और ट्रोल्स ने उसपर जमकर कमेंट किया। राज अंदकत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने फैन्स को अपनी तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं दीं। पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया, भगवान गणेश आपको और आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दें '। फैन्स ने राज की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में मुनमुन दत्ता को लेकर लिखना शुरू कर दिया। राज अंदकत की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नेटिज़न ने मुनमुन दत्ता के संदर्भ में टिप्पणी की और लिखा, 'तुम तो बड़े भारी ड्राइवर निकले भाई'। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'बबीता जी के साथ सेटिंग। मजे है भाई तेरे' एक तीसरे नेटीजन ने टिप्पणी की, 'जेठा के सात गलत किया तुमने भाई'। मुनमुन दत्ता ने भी अपने ट्विटर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने प्रशंसकों को अपनी तस्वीर के साथ बधाई दी और इसे एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, 'हमारे बप्पा, मुंबई चा शेठ, हमारे साथ हैं।' बता दें कि ईटाइम्स ने कुछ दिनों पहले ही कंफर्म किया कि राज और मुनमुन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी सब पता है, कोई अंधेरे में नहीं है।'
Comments