पहली ही मुलाकात में सुशांत सिंह राजपूत इस वजह से हो गए थे अंकिता लोखंडे से नाराज, गुस्से में की थी ऐसी हरकत

Khoji NCR
2021-09-11 10:41:50

नई दिल्ली, । दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आए आ काफी वक्त बीत चुका है। बावजूद इसे सुशांत के फैंस आज भी उन्हें भुला नहीं पाए। सुशांत की यादें न सिर्फ एक्टर की फैमिली, फैंस बल्कि उनकी एक्स गर

्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी भावुक कर देती है। सुशांत के निधन के बाद एक बार फिर से उनका सुपरहिट शो 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा सीजन शुरू किया जा रहा है। इस शो में एक बार फिर से अंकिता लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं शो में सुशांत सिंह राजपूत 'मानव' के रोल में एक्टर शाहीर शेख नजर आएंगे। अंकिता और शाहीर इन दिनों इस शो की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच अंकिता ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत से पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया। अंकिता ने बताया कि उनकी पहली मुलकाता में ही सुशांत काफी गुस्सा हो गए थे। ऐसी थी अंकिता-सुशांत की पहली मुलाकात अंकिता लोखंड और सुशांत सिंह राजपूत की पहली मुलाकात 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुइ थी। हाल ही में अंकिता ने अंग्रेजी वेबसाइट द क्विंट के साथ बातचीत की। इस इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत संग पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बहुत अजीब था। मुझे लगता है कि काफी अजीब था। सुशांत, शाहीर की तरह बहुत शांत रहता था। वह अपना काम खुद कर रहा था। बिल्कुल शाहीर की तरह। हमें एक प्रोमो शूट के लिए जाना था और सुशांत मुझे मेरे घर से लेने आए थे। वह नीचे मेरा इंतजार कर रहा थे उस वक्त मेरी मां भी उनके साथ थीं। मुझे याद है मुझे देर हो गई। सुबह चार बजे से हेयर और मेकअप किया जा रहा था और करीब पांच बजे सुशांत मेरे घर पहुंच गया था।' गुस्से में की ये हरकत इसी इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने आगे बताया, 'मैं छह बजे नीचे आई और वह बहुत गुस्से में था। इसे बाद मैं सीधा जाकार गाड़ी की पीछे वाली सीट पर अपनी मां के साथ बैठ गई। यही नहीं मैं पीछे बैठते ही सो भी गई। ये देखकर सुशांत को और भी गुस्सा आया। उसने गुस्से में ड्राइवर से कार ली और रैश ड्राइविंग करने लगा। मैं कुछ समझ पाती कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहा है इससे पहले मेरी मां ने ही मुझे बता दिया कि 'उसे गुस्सा आ रहा है।' इस पर मैंने कहा कि मैं क्या कर सकती हूं उसे मेरे पास ऊपर आना चाहिए था।' ऐसी थी मेरी और सुशांत की पहली मुलाकात। उसे लगा था कि जैसे 'ओह वह आई और पीछे की सीट पर सो गई। हीरोइन वाला एटीट्यूड।''

Comments


Upcoming News