अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने किया बाजार का दौरा पैदल चलकर कार्यकारी अधिकारी को दिए दिशा निर्देश

Khoji NCR
2021-09-10 12:03:23

सोहना अशोक गर्ग एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कार्यभार संभालने के बाद शहर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए कवायत शुरू कर दी है एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को

स स्टैंड मार्ग से पैदल दौरा करते हुए नगर परिषद विभाग तक अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद विभाग को अतिक्रमण हटाओ अभियान की हरी झंडी प्रदान कर दी है एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कहा कि शहर के सभी जगह पर अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहली बार 500 रुपए से 5000 रुपए तक का चालान काटा जाएगा जब दूसरी बार अभियान के दौरान अतिक्रमण पाया जाता है तो क्षमता से अधिक रखा हुआ सामान को विभाग द्वारा उठा लिया जाएगा तीसरी बार अभियान के दौरान अतिक्रमण पाया जाता है तो सामान जप्त कर के नीलाम कर दिया जाएगा एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने नगर परिषद विभाग कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी को निर्देश देते हुए कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द शुरू कर दिया जाए जिससे लोगों को जाम की स्थिति से निजात मिल सके उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए कमर कस ली है अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगा इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों में अवैध तरीके से खड़ी हुई गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अवगत करा दिया जाएगा एसडीएम जितेंद्र गर्ग नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी सफाई निरीक्षक सोनम सफाई दरोगा अमित कुमार एएसआई सतपाल आदि पुलिस प्रशासन दौरे के समय मौजूद रहे एसडीएम जितेंद्र गर्ग द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में पैदल दौरा करने के समय व्यापारी वर्ग में हलचल मच गई है एसडीएम जितेंद्र गर्ग का कहना है कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहर को सौंदर्य करण के रूप में आम नागरिकों को देखने के लिए मिलेगा लोगों का यह भी कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले भी विभाग द्वारा चलाते हुए आए हैं लेकिन खानापूर्ति बनकर रह जाता है अब यह देखना होगा कि एसडीएम साहब शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नियमित रूप से करवाई करते हैं या खानापूर्ति बनकर रह जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा अतिक्रमण के बढ़ती समस्या से लोगों को जाम की समस्या से नौ दो ग्यारह होना पड़ रहा था लोगों ने समय-समय पर जाम की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन विधायक जिला उपायुक्त एसडीएम आदि मुख्यमंत्री तक लिखित रूप प्रेषित कर चुके लेकिन आज तक भी अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई

Comments


Upcoming News