कालका स्थित गुग्गा माड़ी पर 15 सितंबर को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी श्री गोगा नवमी।

Khoji NCR
2021-09-10 08:08:30

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। कालका स्थित गुग्गा माड़ी पर 15 सितंबर को श्री गोगा नवमी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। भगत सोमनाथ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर

्ष भी गुग्गा नवमी के उपलक्ष्य में गुग्गा माड़ी को भव्य तरीके से सजाया गया है। इस बार कोरोना महामारी के चलते प्राचीन कालका गोगा माड़ी मंदिर में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी किया गया है। साथ ही इस मौके पर कालका, पिंजौर के निवासी विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों को भी सादर निमंत्रण किया गया है। भगत सोमनाथ ने बताया कि सभी भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी। दरबार को विशेष रूप से सजाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से रंग बिरंगी लाइट व फूल मालाओं के द्वारा दरबार की शोभा को बढ़ाया जाएगा। भगत सोमनाथ ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि जब भी वे माथा टेकने आएं तो कोविड-19 के नियमों की पालना करें और फेस मास्क लगाकर ही माथा टेकने आएं।

Comments


Upcoming News