नई दिल्ली, । बॉलीवुड के 'किंग' यानी कि शाहरुख खान हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। शाहरुख खान के घर में होली, दिवाली से लेकर गणेश चतुर्थी, ईद और रमजान भी मनाई जाती है। लेकिन कई बार इसे लेकर
ाहरुख खान ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। यहां हम आपको बताते हैं वो किस्सा जब शाहरुख खान लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए ट्रोल हो गए थे। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासकर अभिनेता किसी भी तीज त्योहार के मौके पर अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ही शुभकामनाएं देते हैं। शाहरुख खान ने बीते साल इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के मौके पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे गणपति पप्पा घर आ गए, जैसा कि छोटा बच्चा उन्हें पुकारता है।' बेटे अबराम की इस तस्वीर को शेयर कर शाहरुख खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। कई लोगों ने इस तस्वीर के लिए शाहरुख को बेटे से पूजा करवाने के लिए जमकर ट्रोल किया। हालांकि कई लोगों ने शाहरुख खान की इसके लिए सराहना भी की। इसके अलावा शाहरुख खान खुद की तस्वीर शेयर कर लोगों को गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं देने के लिए भी खूब ट्रोल हुए थे। शाहरुख खान ने गणेश विसर्जन के बाद एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें शाहरुख खान माथे पर टीका लगाए हुए नजर आए थे। लेकिन शाहरुख की तस्वीर देख लोगों ने कहा कि उन्होंने फोटोशॉप के जरिए माथे पर टीका लगाया है। ये देख लोगों की नाराजगी शाहरुख खान पर जमकर फूटी। लोगों ने ये तक कह दिया कि शाहरुख खान फेक हैं। वो केवल दिखावे के लिए ही ये सब करते हैं। हालांकि शाहरुख खान ने ट्रोलर्स की इन बातों का कभी कोई जवाब नहीं दिया। ना ही उन्होंने कभी कुछ बुरा कहा ना ही अच्छा। अभिनेता ने इन सभी बातों को हमेशा इग्नोर ही किया है।
Comments