नई दिल्ली, । कौन बनेगा करोड़पति 13 के गुरुवार रात के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों में अपनी एक फीमेल फैन का खूब ध्यान खींचा। फैन ने अमिताभ बच्चन को फ्लाइंग किस किया तो बिग बी शर्म से लाल हो ग
ए। इतना ही नहीं मेगास्टार ने महिला से मजाक में ये भी कहा कि इस तरह तो उनकी शादी मुसीबत में आ जाएगी। ये सारी बात तब शुरू हुई जब कंटेस्टेंट कल्पना दत्ता ने 12,50,000 के सवाल का सही जवाब दिया। दर्शकों से महिला के बारे में अमिताभ बच्चन ने मजाक में कहा कि, 'मैडम देखिए, हमारे व्यवाहिक जीवन में बहुत बड़ी अड़चन हो गईं है आप। इतने सारे आपने किसेज भेज दिए क्या बताएं आपको। कौन बनेगा करोड़पति ने पिछले महीने एक नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है। इस बार खास 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा। जिसमें हॉट सीट पर सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। इस हफ्ते की स्टार कंटेस्टेंट दीपिका पादुकोण और फराह खान हैं। केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड के एक प्रोमो में, फराह खान ने अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि वेज बिरयानी एक धोखा है। अमिताभ ने फराह को उन्हें बिरयानी ना खिलाने के लिए टीज किया। तो फराह ने जवाब दिया, "सर देखो आप शाकाहारी हो और हमारे घर में शाकाहारी बिरयानी जैसी कोई चीज बनती ही नहीं है। अमिताभ ने फराह से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि शाकाहारी बिरयानी जैसी कोई चीज नहीं होती, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि इसे 'वेजिटेबल पुलाव' कहा जाता है। इसके बाद उन्होंने मजाक में टिप्पणी की और केबीसी 13 टीम से कहा, "ऐ गाड़ी मंगवाओ मुझे जाना है यहां से।' इसी एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन से पति रणवीर सिंह की शिकायत भी की। जिसके बाद बिग बी ने तुरंत रणवीर सिंह को फोन लगा दिया।
Comments