नई दिल्ली, फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा नूतन के लिए कहा जाता था कि अपनी आंखों से अदकारी करती हैं। वह हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं। उनकी फिल्मों को आज भी बेहद पसंद किया
जाता है। नूतन की तरह भी अब उनकी पोती प्रनूतन बहल भी लगातार इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटी हुईं हैं। फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रनूतन एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर चर्चा में आई है जिसमें प्रनूतन की टी-शर्ट में कुछ ऐसा लिखा है जो सबका ध्यान खींच रहा है। प्रनूतन इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'हेलमेट' को लेकर लगातार चर्चा में बनीं हुईं हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं। फिल्म में प्रनूतन और अपारशक्ति की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसी बीच हाल ही में फिल्म को प्रमोशन के दौरान प्रनूतन स्पॉट की गईं। इस दौरान उन्होंने एक व्हाइट कलर की एक टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस टी-शर्ट पर कुछ ऐसे शब्द लिखे थे जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रनूतन की टी-शर्ट फिल्म 'हेलमेट' से जुड़ा हुआ ही कुछ लिखा था। दरअसल, उनकी टी-शर्ट में देखकर लोगों को उनका डायलॉग याद आ गया, जो प्रनूतन ने ट्रेलर में बोला है और वो डायलॉग काफी फेमस भी हुआ था। उनकी टी-शर्ट पर 'चूरन' लिखा था। आपको बता दें कि प्रनतून ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'नोटबुक' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर जहीर इकबाल लीड रोल में थे। वहीं 'नोटबुक' के निर्देशक नितिन कक्कड़ हैं और इसके निर्माता सलमान खान, मुराद खेतानी, अश्विन वर्दे है। आपको बता दें कि इसकी कहानी आमतौर की हिंदी फिल्मों की तरह लव स्टोरी नहीं थी लेकिन इमोशनल और रोमांटिक का मिश्रण जरूर रहा।
Comments