काबुल में दो अलग-अलग हमलों में तीन की मौत, किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

Khoji NCR
2020-12-13 08:48:06

काबुल, । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को दो अलग-अलग हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि एक दिन पहले ही शहर पर मोर्टार से हमला किया गया था। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फेर

ॉस फरारामर्ज के मुताबिक उत्तरी काबुल में एक बख्तरबंद वाहन से जुड़े बम के फटने से दो लोगों की जहां मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए दूसरी घटना पूर्वी काबुल में हुई, जहां पर आफिस जाते हुए सरकारी वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन घटनाओं की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि हाल के महीनों में राजधानी पर जो भी हमले हुए हैं, उनकी जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। इसमें शैक्षिक संस्थानों पर हुए वे हमले भी शामिल हैं, जिनमें 50 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों अधिकांश छात्र थे। दरअसल, रविवार को हुए हमलों से एक दिन पहले ही आइएस आतंकियों ने काबुल पर मोर्टार से हमला किया था। इस हमले में एक नागरिक की जहां मौत हो गई थी वहीं एक अन्य घायल हो गया था।

Comments


Upcoming News