1 नवंबर 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का किया जायेगा प्रकाशन : जिला निर्वाचन अधिकारी।

Khoji NCR
2021-09-09 10:16:23

-- 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर 2021 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में चलाया जायेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान-विनय प्रताप सिंह। खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व

िनय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2022 को कर दिया गया है। इसके तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका और 02 पंचकूला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा। विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। इन मतदाता सूचियों में नये मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिये 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस कार्य के लिये 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर 2021 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित बूथ लैवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इसके लिये उन्हें फार्म नंबर 6 भरने के साथ साथ अपने आवास और आयु का प्रमाण तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो इस फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटवाने के लिये फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करने के लिये फार्म नंबर 8 और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरण करने के लिये फार्म नंबर 8ए भरना होगा। विनय प्रताप सिंह ने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट www.ceoharyana.nic.in व किसी भी कार्य दिवस के दोरान जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला में चेक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच के उपरांत 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

Comments


Upcoming News