सोहना अशोक गर्ग सोहना के रहने वाले समाज सेवी लवली बंसल ने कहा कि धार्मिक स्थानों के पास लगे गंदगी के ढेर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं नगर परिषद विभाग में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी मंदिर के
ास शहर का एकत्रित कि हुई गंदगी को मंदिर के पास ढेर लगा देते है जिसके कारण लोगों को मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गंदगी का सामना करना पड़ता है समाजसेवी लवली बंसल ने कहा कि प्राचीन हनुमान बगीची वार्ड नंबर 14 में लगती है सैकड़ों साल पुराने लोग दूर-दूर से हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते है लेकिन नगर परिषद विभाग के सफाई कर्मचारी को गंदगी के ढेर ना लगाने को लेकर समय समय पर नगर परिषद विभाग को अवगत करा चुके है लेकिन अधिकारी गण मंदिर के पास रोजाना डाली जा रही गंदगी के ढेर को हटाने के लिए आज तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए है जिसके कारण हनुमान मंदिर में आने वाले लोगों को पूजा अर्चना गंदगी का सामना करना पड़ रहा है समाजसेवी लवली बंसल ने नगर परिषद विभाग को चेतावनी देते हो कहां की यदि नगर परिषद विभाग द्वार प्राचीन हनुमान बगीची के पास रोजाना गंदगी के ढेर को ना डाले जाने पर ठोस कदम नहीं उठाए तो विभाग के अधिकारियों का घिराव किया जाएगा जिसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाले गब्बर सिंह गृहमंत्री अनिल विज जिला उपायुक्त विधायक संजय सिंह को भी शिकायत प्रकाशित की जाएगी जिससे प्राचीन हनुमान मंदिर बगीची के पास गंदी के ढेर से भक्तों आम नागरिकों को गंदगी के ढेर से निजात मिल सके
Comments