सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट की तबीयत, ‘लोगों ने कहा तुम भी मर जाओ’

Khoji NCR
2021-09-07 08:41:28

नई दिल्ली,। 'बिग बॉस 13' विनर और फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हर किसी के लिए एक सदम जैसा है। सिद्धार्थ के फैंस अब तक उनके जाने के ग़म से बाहर नहीं पा रहे हैं और ये यकीन नहीं कर पा रहे कि सि

ड अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं सेलेब्स अब तक सिद्धार्थ को याद कर भावुक हो रहे हैं। इस बीच बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस जसलीन मथारू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिमसें वो हॉस्पिटल के बेड पर बीमार हालत में लेटी नज़र आ रही हैं। वीडियो में जसलीन मथारू ने बताया कि सिड की मौत के बाद लोगों ने उन्हें मैसेज किए कि ‘तुम भी मर जाओ’, इन सारी चीजों को वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। फिलहाल एक्ट्रेस की तबीयत में सुधार है इस बात की जानकारी भी जसलीन ने ही दी है। वीडियो में जसलीन कहती हैं, ‘उस दिन जब सिद्धार्थ की मौत हुई थी और मैं उसके घर गई थी, एक तो वो खबर सुनकर... दूसरा उनके घर में जो पूरा माहौल था.... शहनाज़ और आंटी से मिलकर जब मैं घर आई तो मैंने मैसेज पढ़ा कि ‘तुम भी मर जाओ’, इस तरह की मैसेज पढ़कर मैं बहुत अफैक्ट हुई, ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ जब मुझपर इसका असर पड़ा। मुझे ऐसा लगा कि ये सब कितना अजीब है। उसके बाद से पता नहीं क्या हो गया, मुझे कल रात को 104 बुखार था, लेकिन मैं अब ठीक महसूस कर रही हूं। आप लोग भी अपना ध्यान रखिए’। जसलीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है लोग उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामना दे रहे हैं। आपको बता दें कि 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी। 3 सिंतबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें तमाम टीवी सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Comments


Upcoming News