नई दिल्ली, । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खास खुलासे करती रहती हैं। वह अपने और ऋषि कपूर से जुड़ी कई यादों को इंटर
्यू और सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। नीतू कपूर बेहद खास वजह से चर्चा में हैं। दरअसल नीतू कपूर हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ काफी मस्ती भी की। द कपिल शर्मा शो में नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर से जुड़े अपने कई खास किस्से भी साझा किया हैं। साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा के जल्दी-जल्दी दो बच्चों का पिता बनने पर भी काफी मजाक किया है। नीतू कपूर ने कपिल शर्मा को बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान के जल्दी पिता बनने पर चिढ़ाया है। दिग्गज अभिनेत्री ने कपिल शर्मा के शो में कहा, 'आपने बहुत जल्दी-जल्दी नहीं अपने बच्चे पैदा किए ? एक के बाद एक, कुछ आराम नहीं देना पत्नी को'। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि जब उनकी बेटी अनायरा का जन्म दिसंबर 2019 में हुआ था, तब देश में कोविड-19 महामारी की पहली लहर आई थी। जब उनके बेटे त्रिशान का जन्म हुआ, तो दूसरी लहर की शुरुआत हो रही थी। कपिल शर्मा ने मजाक भरे अंदाज में आगे कहा, 'बीच में अफवाह आ रही थी की तीसरी लहर भी आ सकती है। मेरी बीवी मेरे को देखने लगी।' इसके अलावा नीतू कपूर ने कपिल शर्मा के साथ और भी ढेर सारे हंसी मजाक किए। आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो में नीतू कपूर के साथ उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी पहुंची थीं। नीतू कपूर और रिद्धिमा इस शो में कॉमेडी तड़का लगाया। साथ ही साथ अपने परिवार के बारे में कई राज भी खोलती नजर आएंगी। हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कपिल शर्मा रिद्धिमा का शो में स्वागत करते हैं और उनकी तारीफ में कहते हैं कि 'रिद्धिमा आप बिलकुल हरी मिर्च लग रही हैं।' ये बात सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल, रिद्धिमा से पूछते हैं कि 'मेरी ड्रेस के बारे में आपका क्या खयाल है?' इस पर रिद्धिमा कहती हैं 'आपका ड्रेस तो फर्स्ट क्लास है लेकिन बंदा भी तो फिट होना चाहिए।' इस पर सभी लोग हंसने लगते हैं और कपिल का मुंह उतर जाता है।
Comments