गावस्कर ने जताई चिंता, भारतीय खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा हो रही हैमस्ट्रिंग

Khoji NCR
2020-12-13 08:39:57

सुनील गावस्कर का कॉलम। अगर आज भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि हैमस्ट्रिंग मांसपेशी कहां है तो इसके लिए हैमस्ट्रिंग की चोट को धन्यवाद देना चाहिए, जिसके कारण पिछले कुछ महीनों में भारतीय खि

ाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है। सख्त लॉकडाउन इस विशेष चोट के मुख्य कारणों में से एक हो सकता है, जिसमें खिलाड़ी दौड़ने के लिए या जिम जाने के लिए बाहर जाने में असमर्थ थे। यह बहुत ज्यादा भारतीय खिलाडि़यों के साथ हो रहा है, जो चिंता का कारण है। सत्र की शुरुआत में तो यह हो सकता है, क्योंकि व्यायाम की आदत नहीं होती है, लेकिन जब यह सत्र के बीच में होता है तो यह चिंता का कारण होता है कि ऐसा क्यों हुआ। बेशक हर मानव शरीर दबाव और परेशानी में अलग तरीकों से प्रतिक्रिया करता है, लेकिन यह रवींद्र जडेजा जैसे सुपर फिट खिलाड़ी को भी हो रहा है, जिनके शरीर पर बिल्कुल भी अतिरिक्त चर्बी नहीं है, यह एक बड़ी चिंता का विषय है। पूरी संभावना है कि जडेजा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। विदेशी दौरे पर पहला टेस्ट हमेशा बाकी सीरीज के लिए आपकी लय तय करता है। रोहित शर्मा भी भारतीय टीम में नहीं होंगे, जिनको भी हैमस्ट्रिंग चोट है और दो अहम खिलाडि़यों का नहीं होना दर्शकों के लिए बहुत बड़ा झटका है। शर्मा अब फिट घोषित किए जा चुके हैं, जिसका मतलब है कि वह अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। कुछ दिनों पहले उनका फिटनेस टेस्ट क्यों नहीं किया गया, यह कुछ ऐसा है जिसे हम नहीं जानते, लेकिन अगर ऐसा हुआ होता तो वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध होते। 11 दिसंबर को ऐसी क्या बात थी जो आठ दिसंबर को नहीं थी, यह कुछ ऐसा है जो सार्वजनिक नहीं है। यह कल्पना करना मुश्किल है कि आठ दिसंबर को मांसपेशी तैयार नहीं थी, लेकिन तीन दिन बाद तैयार थी।

Comments


Upcoming News