सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बाद अब परिवार ने जारी किया बयान, ‘हमारी नीजता का ख्याल रखें, हमें दुख में रहने दें’

Khoji NCR
2021-09-06 07:49:47

नई दिल्ली, फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे। सिद्धार्थ के गुज़रने के तीन दिन बाद अब उनके परिवार ने एक बयान

जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा है और ख़ासतौर पर मुंबई पुलिस का शुक्रियाअदा किया है। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें सिद्धार्थ के परिवार का पूरा बयान है। पोस्ट में लिखा है, ‘जिन लोगों ने सिद्धार्थ की यात्रा में उसका साथ दिया और उसे बेइंतहा प्यार दिया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया। यकीनन ये यहां अंत नहीं है, यहां से वो इस तरह हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। सिद्धार्थ अपनी प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखता था। इसलिए हम सब आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें और हमें दुख मनाने का समय दें। मुंबई पुलिस फोर्स का खासतौर पर शुक्रिया। वो ढाल की तरह हमारे साथ रही, हमारी सुरक्षा की, और पूरे दिन हर मिनट हमारे साथ खड़े रहे। कृप्या उसे (सिद्धार्थ) हमेशा अपनी यादें और दुआओं में शामिल करें। ओम शांति... द शुक्ला फैमिली’। देखें पोस्ट। राहुल वैद्य ने बताया मां का हाल... सिद्धार्थ की मौत कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे जिनमें से एक राहुल वैद्य भी थे जो अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ एक्टर के घर पहुंचे थे। अब हाल ही में राहुल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि 'वो और दिशा सिद्धार्थ की मां से मिलने गए। वो अंदर जाने से घबरा रहे थे। लेकिन राहुल ने साथ में भी ये कहा कि सिद्धार्थ इसलिए स्ट्रॉन्ग थे क्योंकि उनकी मां इतनी स्ट्रॉन्ग हैं। आंटी ने जो कहा उसे सुनकर हम हक्के-बक्के रह गए। आंटी ने कहा, 'बेटा हमेशा सुना था, किसी का जवान बेटा चला गया, किसी का जवान बेटा मर गया। कभी सोचा नहीं था कि हमारे साथ ऐसा होगा। अब मैं किसके लिए जिऊंगी, मेरा सब कुछ खत्म हो गया।'

Comments


Upcoming News