नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में शमिल हैं जो हमेशा ही अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। रितेश देशमुख ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया
है। साथ ही उन्होंने एक्टिंग के कई शेड्स भी पर्दे पर दिखाए हैं। उन्होंने कॉमेडी से लेकर, एक्टर और विलेन तक का रोल निभा चुके हैं। रितेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ तस्वीरें और इंस्टा रील शेयर करते रहते हैं। उनके इस पोस्ट और तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं। इसी बीच रितेश का एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में काफी अतरंगी लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर कई लोगों को एक्टर रणवीर सिंह की याद आ गई है। यहां देखें रितेश की तस्वीरें... रितेश देशमुख ने हाल ही में एक नया फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रितेश कई अलग अलग स्टाइल में पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में रितेश सीग्रीन कलर के सिल्क जैकेट के साथ नेवी ब्लू कलर का काफी लूट पैंट पहना हुआ है। वहीं इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है। इन तस्वीरों को जहां सोशल मीडिया पर कुछ फैंस रितेश के इस अतरंगी लुक को लुक को पसंद कर रहे हैं। वहीं कई उन्हों रणवीर सिंह से कंपेयर कर रहे हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, 'भाई आप कबसे रणवीर सिंह बनने लगे।' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'रणवीर सिंह से इंस्पायर्ड हैं।' तो वहीं एक ने बेहद ही दुखी मन से लिखा, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी।' इस तरह के कई और भी कमेंट्स इंस्टा पर भरे पड़े हैं। जिसमें रितेश को रणवीर का नाम लेकर ट्रोल न किया गया हो। अबतक इन तस्वीरों को लाखों बार देखा जा चुका है।
Comments