तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका ने जोखिल उठाते हुए 24,000 अफगानियों को देश में लिया: नेड प्राइस

Khoji NCR
2021-09-02 09:05:24

वाशिंगटन डीसी,। अमेरिका का कहना है कि उसने जोखिल लेते हुए हजारों अफगानियों में देश में प्रवेश दे दिया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अफगानिस्तान से निकासी के रूप में संयुक्

राज्य अमेरिका ने लगभग 24,000 अफगानों को देश में लाकर जोखिम लिया है। प्राइस ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बताया, '17 अगस्त से और 31 अगस्त मध्यरात्रि से पूर्वी समय तक, 31,107 लोग इस आपरेशन के हिस्से के रूप में यू.एस. पहुंचे हैं। कुल 124,000 लोगों को निकाला गया- इसमें हम समझते हैं कि लगभग 14 फीसद अमेरिकी नागरिक हैं, जो 4,446 होंगे, लगभग 9 फीसद एलपीआर [कानूनी स्थायी निवासी], 2,785 हैं और शेष 77 फीसद- 23,876 व्यक्ति जो जोखिम के तौर पर देखे जा रहे हैं।' अमेरिका द्वारा 30 अगस्त को अपनी सेना की वापसी पूरी करने से पहले कुल मिलाकर, 124,000 लोगों को अमेरिका या अफगानिस्तान से तीसरे देशों में लाया गया है। प्राइस के अनुसार, '100 के करीब' अमेरिकी कानूनी स्थायी निवासी अभी भी अफगानिस्तान में रह गए हैं, जो बाहर निकलने में इच्छुक हैं। बता दें कि अफगान शरणार्थियों को अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रखा जा रहा है, जो 50,000 लोगों को समायोजित करने के लिए सक्षम है। बता दें कि तालिबान (रूस में प्रतिबंधित एक आतंकवादी समूह) ने 15 अगस्त को काबुल में प्रवेश किया, एक सप्ताह के लंबे संघर्ष को समाप्त कर दिया और नागरिक सरकार को गिरा दिया। इससे पश्चिमी देशों के साथ काम करने वाले हजारों अफगानों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Comments


Upcoming News