नई दिल्ली, । सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से वैसे तो हर कोई दुखी है। जो भी यह ख़बर सुन रहा है, यक़ीन नहीं हो रहा। मगर, सबसे अधिक सदमे में वो सेलेब्स हैं, जो सिद्धार्थ के क़रीब रह चुके हैं। इन्
ीं में से एक हैं आसिम रियाज़। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और आसिम की प्रतिद्वंद्विता काफ़ी मशहूर हुई थी और आसिम को बिग बॉस 13 का सम्भावित विनर माना जाने लगा था। शो में सिद्धार्थ के साथ आसिम की रिलेशनशिप ने कई रंग देखे। दोस्ती और भाई जैसे रिश्ते से शुरू होकर उनके संबंध कट्टर दुश्मनी में बदल गये थे। सिद्धार्थ के अकस्मात जाने से आसिम का बुरा हाल है, जिसका अंदाज़ा आसिम की सोशल मीडिया पोस्ट से लगता है। आसिम ने सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस 13 से अपनी एक तस्वीर शेयर करके बस इतना लिखा- मेरे भाई, मैं तुमसे स्वर्ग में मिलूंगा। ईश्वर तुम्हें शांति दे सिद्धार्थ शुक्ला। आसिम की इस पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। हिमांशी खुराना ने टूटे हुए दिल की इमोजी बनायी है। वहीं, करिश्मा तन्ना ने आंखों से आंसू बहने की इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं। बिग बॉस 13 शो सिद्धार्थ ने जीता था, जबकि आसिम रनर अप रहे थे। शो में सिद्धार्थ और आसिम की दोस्ती-दुश्मनी के साथ सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल की रोमांटिक दोस्ती भी काफ़ी मशहूर रही थी। शो के बाद दोनों के बीच एक दिलचस्प समीकरण बनी हुई थी। दोनों ने साथ में म्यूज़िक वीडियो किये थे।
Comments