जब 'बिग बॉस 13' के घर में सिद्धार्थ शुक्ला को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं थीं उनकी मां, बच्चे की तरह लिपट गए थे मां के गले, देखें वीडियो

Khoji NCR
2021-09-02 08:44:48

नई दिल्ली, । बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन ने पूरी दुनिया हिलकर रख दिया है। सिद्धार्थ महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए है। सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक की वजह

े हुआ है। एक्टर के ​अचानक हुई मौत ने टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक ही किसी को हिलाकर रख दिया है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें यादकर शोक व्यक्त कर रहा है। सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 के घर में कई खूबसूरत पल बिताए थे। कंटेस्टेंट संग लड़ाई झगड़ों के बीच कुछ ऐसे पल भी आए थे जिन्हें वो कभी भूल नहीं सकते थे। ऐसे ही खूबसूरतों लम्हों में एक ऐसा लम्हा भी था जब उनकी मां रीता शुक्ला ने बिग बॉस 13 के घर में एंट्री करके उन्हें सरप्राइज दे दिया था। इस दौरान का वीडियो खूब चर्चा में रहा। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 13 का एक वीडियो शेयरय किया था। उस वीडियो में उनकी मां रीता शुक्ला घर में उनसे मिलने गई थीं। वो पल काफी इमोशनल था। मां देखते ही सिद्धार्थ ने एक छोटे से बच्चे की तरह उनके गले से लिपट गए थे। इस दौरान सिद्धार्थ की मां को देखकर घर के बाकी कंटेस्टेंट भी काफी खुश होते हैं। वहीं रीता शुक्ला रश्मि देसाई से भी मिलती हैं। सिद्धार्थ ररिश के बारे में अपनी मां से कहते हैं कि ये मेरा धैर्य चेक करती रहती हैं। इस पर रश्मि बड़े ही प्यार से कहती हैं कि हां हम दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। ये सुनकर सिद्धार्थ की मां कहती हैं कि रखना ही पड़ेगा। वहीं दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ की मां की जब एंट्री होती है तो वह बेटे को देखकर फूट—फूटकर रोने लगती हैं। वहीं सिद्धार्थ अपनी मां को चुप कराने के लिए मजाक में कहते हैं कि इतना प्यार। वहीं वह अपनी को किस करते हैं।

Comments


Upcoming News