घर दुकान फार्म हाउस के नक्शे बनवाने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी

Khoji NCR
2021-09-01 11:55:43

सोहना अशोक गर्ग लोगों को अपने भवन निर्माण के लिए नक्शा बनाने के इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा एक स्थान पर सभी प्रकार के नक्शे उपलब्ध हो सके बुधवार को किरण देवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के सामने शं

र मार्किट में गुप्ता जी आर्किटेक्ट बिल्डिंग सोल्यूशन का ऑफिस खुल गया है जहां पर मकान दुकान फार्म हाउस आदि के नक्शे बनाए जाएंगे जिसका उद्घाटन हवन यज्ञ करने के बाद किया गया पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ के पद पर होते हुए रिटर्डमेंट अधिकारी पहलाद गुप्ता ने उद्घाटन की अवसर पर बताया की लोगों को अपने भवन दुकान फार्म हाउस आदि के नक्शे बनवाने के लिए इधर उधर जाना पड़ता था लेकिन अब ऑफीस खुलने पर सभी प्रकार के नक्शे उपलब्ध हो सके उन्होंने टू डी और थ्री डी बनवाने के लिए इंटरनेट डिजाइनिंग आदि विभिन्न प्रकार के अपने मकान दुकान फार्म हाउस पर किसी भी प्रकार की डिजाइन बनवाने के लिए सुविधा होगी लोगों को इस से पहले गुरुग्राम दिल्ली आदि अन्य जगह पर अपने मकान दुकान डिजाइन के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन यहां पर असुविधा लोगों को उपलब्ध होगी उद्घाटन के अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायरमेंट अधिकारी पहलाद गुप्ता राजकुमार गोयल पुनहाना वाले संजीव गुप्ता पंकज गुप्ता प्रतीक गुप्ता रेणुका गुप्ता यशोदा गुप्ता कनिष्का अग्रवाल कंचन गुप्ता हिमांशु अग्रवाल कार्तिक अग्रवाल जितेश गोयल आनंद गर्ग श्री शिव कुंडू कमेटी के वॉइस चेयरमैन तरपेश गोयल रोहित गर्ग अशोक गर्ग कपिल गर्ग आदि गणमान्य लोग मौजूद थे

Comments


Upcoming News