निशुल्क आंखों के कैंप में पहुंच कर 70 लोगों ने आंखों की जांच कराई

Khoji NCR
2021-09-01 11:55:03

सोहना अशोक गर्ग व्यक्ति अपने आप को चाहे कितना भी हष्ट पुष्ट क्यों ना हो लेकिन आंखों की रोशनी के चलते जीवन बेकार हो जाता है जिसको लेकर व्यक्ति को समय-समय पर आंखों की जांच अवश्य करनी चाहिए आंखें

ी हमारी जीवन की रोशनी है मंगलवार को डिपालये होंडा विजन सेंटर द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से एम्स अस्पताल नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मुफ्त आंखों का निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें 70 लोगों ने पहुंच कर अपनी आंखों की जांच कराई दीपालये प्रबंधक ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नो मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका ऑपरेशन ऐम्स अस्पताल नई दिल्ली में निशुल्क कराया जाएगा निशुल्क कैंप में 30 लोगों को चश्मा 25 लोगों को दवाई निशुल्क दी गई आयोजित निशुल्क आंखों के कैंप में ऐम्स अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर प्रवीण वशिष्ठ हेड सामुदायिक ने नेत्र विज्ञान संस्थान की टीम अतुल सिंह जयप्रकाश श्याम सुंदर शर्मा गोपाल के सहयोग से आंखों की विस्तारपूर्वक जांच करके ऑपरेशन चश्मा दवाई आदि का निशुल्क देने का काम किया जाता है दीपालये प्रबंधक अजय गुप्ता ने बताया कि अभी तक कुल 24000 लोगों का होंडा विजन के सहयोग से मुफ्त आंखों का इलाज किया जा चुका है आयोजित निशुल्क कैंप सोहना पलवल मार्ग पर स्थित डागर भवन में प्रत्येक मंगलवार को संस्था द्वारा निशुल्क आंखों का कैंप लगाया जाता है जिसमें दूर दूर से लोग अपनी आंखों का चेकअप कराने के लिए आते हैं आयोजित कैंप के अवसर पर सुमन प्रिया निशा बुलबुल आदि स्टाफ मौजूद था

Comments


Upcoming News