मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन को प्रदान किया गया आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड।

Khoji NCR
2021-09-01 10:44:39

खोजी/सुभाष कोहली कालका। अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब द्वारा प्रेषित लायंस क्लब देहरादून हिमगिरी द्वारा मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन को आउटस्टैंडिंग सोशल ए

्टिविस्ट अवार्ड प्रदान किया गया। क्लब के वॉइस प्रेसिडेंट जितेंद्र डंडोना ने कहा कि जैन ने कोरोना वैश्विक माहमारी के भयंकर प्रकोप के समय अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। लायंस क्लब हिमगिरी मधु जैन द्वारा किये गए सभी सराहनीय एवम उत्कृष्ट कार्यों को सलूट करता है और जिस तरह एक महिला होकर समाज हित में दिन रात कार्य कर रही है, इसके लिए सभी मातृ शक्तियों को आपसे एक नई प्रेरणा और बल मिलेगा। आपके द्वारा किए गए सभी कार्य अनुसरनीय हैं आप नारी जाति के महिलाशक्ति करण की मिसाल है। आपके समाज के हर वर्ग के लिए इस योगदान को ध्यान में रखते हुए हमारे क्लब के सदस्यों ने आपको सम्मानित करने का निर्णय लिया है। आपने जिस तरह एक दिन भी घर मे न रह कर कोरोना काल में लोगों की सेवा की है, उसके लिए हमारे सभी सदस्य आप को हृदय से धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर लायंस क्लब हिमगिरि के वॉइस प्रेसिडेंट जितेंद्र डंडोना ने कहा कि हम आप की मेहनत लगन और विश्वास के जज्बे को सलाम करते हैं, आप ने हमेशा महिलाओं के हित के लिए कार्य किया है जिससे कहीं ना कहीं मातृशक्ति को उसका सम्मान और उसका हक किसी न किसी रूप में मिला है। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने इस सम्मान के लिए लायंस क्लब हिमगिरी देहरादून का धन्यवाद और आभार प्रकट किया और कहा कि आपके द्वारा किए गए इस सम्मान से जो मेरा हौसला और बढ़ा है मेरे हौसले ओर बुलंद हुए हैं। इस मौके पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, रेखा निगम, एस पी सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सागर गुरंग, हरिओम ओमी, अमित अरोड़ा, मुकेश निगम, रमन खन्ना, विजय गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News