बदमाश और उसके परिजनों ने एवीटी की टीम पर किया जानलेवा हमला, सरकारी गाडी में की तोडफोड, इंचार्ज से लूटे 2 मोबाइल

Khoji NCR
2020-12-12 11:03:53

बदमाश द्वारा एवीटी इंचार्ज पर चलाई गोली लगी भीड में अन्य व्यक्ति को हथीन/माथुर : बीती रात्रि को हथीन के धीरनकी मोड पर एक बदमाश को पकडने गई हथीन एवीटी स्टॉफ की टीम पर बदमाश और उसके परिजनों ने हम

ा बोल दिया तथा सरकारी गाडी के साथ तोडफोड की। इतना ही नहीं बल्कि बदमाश ने एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज को जान से मारने की नीयत से सीधी गोली भी चलाई और इंचार्ज की जेब से 2 मोबाइल भी लूट लिए। गोली भीड में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को जा लगी। इस संदर्भ में एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर नायब सिंह ने शहर चौकी में शिकायत कर हथीन के वार्ड नम्बर 8 निवासी 11 नामजद सहित 15-20 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ ताहिर नामक एक बदमाश को पकडने के लिए मेवात मॉडल स्कूल के निकट धीरनकी रोड पर मौजूद थे। इसी बीच उन्होंने उक्त बदमाश को आता देख उसे पकडकर जब पूछताछ करनी चाहि तो उक्त बदमाश ने अपने परिवार के लोगों को आवाज लगाई, जिस पर उसके परिवार व आसपडोस के 15-20 आदमी और औरतें वहां पर आ गईं। ताहिर व मुस्ताक तथा अन्य आदमी और औरतों ने एवीटी स्टॉफ की टीम के साथ लडाई-झगडा करना शुरू कर दिया और ताहिर ने इंस्पैक्टर की जेब से 2 मोबाइल भी जबरदस्ती छीन लिए तथा ताहिर ने एवीटी स्टॉफ इंचार्ज पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से सीधा फायर किया, जिससे इंस्पैक्टर ने अपने आपको बचाया। लेकिन गोली भीड में मौजूद एक व्यक्ति के पैर में जा लगी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त सभी आरोपियों ने पुलिस पार्टी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और सरकारी गाडी में भी काफी तोडफोड की। पुलिस ने एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज की शिकायत पर सलीम, अरशद, आरीफ, मुस्ताक, दिलसाद, नूरनिशा, बिसरी, तब्बसुम, नमा, मुसरफ, सैरूनी निवासी वार्ड नम्बर 8 हथीन व 10-15 अन्य के खिलाफ 147, 148, 149, 186, 332, 353, 379 बी, 307 और 506 आईपीसी तथा शस्त्र अधिनीयम की धारा 25, 54, 59 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Comments


Upcoming News