नई दिल्ली, 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की बायोपिक शेरशाह के नाम अब एक रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है। इस फ़िल्म की स्ट्रीमिंग करने वाले प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडि
ो ने इसकी व्यूअरशिप को लेकर जानकारी जारी की है, जिसके मुताबिक शेरशाह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म बन गयी है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने यह नहीं बताया कि फ़िल्म कितने लाख या करोड़ लोगों या सब्सक्राइबर्स ने देखी, अलबत्ता शहरों की संख्या का खुलासा ज़रूर किया है, जहां के सब्सक्राइबर्स ने फ़िल्म देखी। प्राइम वीडियो द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, शेरशाह को भारत में 4100 से अधिक शहरों और क़स्बों के ग्राहकों द्वारा स्ट्रीम किया गया, जबकि दुनियाभर में इसे 210 देशों और क्षेत्रों के सब्सक्राइबर्स ने स्ट्रीम किया। अमेज़न ने इस जानकारी के साथ दावा किया कि शेरशाह उनके प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म है। सिद्धार्थ ने फ़िल्म में कै. विक्रम बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा के रोल निभाये, जबकि कियारा आडवाणी विक्रम की गर्लफ्रेंड डिम्पल चीमा के रोल में हैं। इनके अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शतफ फिगार और पवन चोपड़ा विभिन्न किरदारों में नज़र आये।
Comments