नई दिल्ली, । लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। भारती की फैन फॉलोइंग के बारे में तो सभी जानते हैं, वहीं भारती की कॉमेडी टाइमिंग का भी हर कोई दीवाना है। कॉमेडियन जिस अं
दाज़ में तपाक से जवाब देती हैं वो सामने वाले को हंसने पर मजबूर कर ही देता है। भारती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। एंकर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं। अब जैसे हाल ही में भारती का एक फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा जिसमें पैपराज़ी उनसे एक अटपटा सवाल करते दिख रहे हैं और भारती उसे मज़ेदार जवाब देती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है भारती अपनी वैनिटी वैन के अंदर जा रही हैं इस दौरान वो गेट पर खड़े होकर पैपराजी से बात करने लगती हैं और कहती हैं। देखते रहिए डांस दीवाने और कपिल शर्मा शो।वीडियो में भारती दोनों शो की टाइमिंग भी बता रही हैं। तभी एक फोटोग्राफर भारती से पूछता है ‘हम लोग मामा कब बनेंगे’। फोटोग्राफर का सवाल सुनकर पहले तो भारती सकपका जाती हैं फिर कहती हैं, ‘यार अब तो सबको ही बच्चे का इंतज़ार हो गया, आप लोग अकेला छोड़िए फिर करते हैं हम कुछ’। भारती का जवाब सुनकर वहां मौजदू सभी लोग हंसने लगते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती सिंह इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में एंकरिंग कर रही हैं। शो में भारती अपने पति हर्ष लंबाचिया के साथ होस्टिंग कर रही हैं। इसके अलावा भारती जल्द ही कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आ रही हैं। जो कि हाल ही में 21 अगस्त से शुरू हुआ है।
Comments