ड्रीम डेट पर 'बबीता जी' नहीं बल्कि किसी और के साथ जाना चाहते हैं जेठालाल

Khoji NCR
2021-08-30 07:55:51

नई दिल्ली, । 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने अपने बेशूमार शोहरत दिलाई है। चाहे दिशा वकानी हो, भव्या गांधी या निधि भानुशाली शो छोड़कर जा चुके एक्टर्स को लोग सिर आंखों पर बैठाते फैंस। ऐसा ही हाल

बसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार दिलीप जोशी का है। फैन्स उनकी प्रोफेशनल दुनिया के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी सब कुछ जानना चाहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जेठालाल बबीता जी नहीं बल्कि किसी और के साथ डेट पर जाना चाहते हैं। तारक मेहता देखने वाले हर दर्शक को पता है कि जेठालाल दिल ही दिल में बबीता जी से कितना प्यार करते हैं। हालांकि रियल लाइफ में दिलीप जोशी ने जयमाला जोशी के साथ सात फेरे लिए हैं, दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं। वैसे दिलीप अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी रोमांटिक इंसान हैं। और डेट को लेकर उनकी कुछ फैनटसी भी है जिसे उन्होंने शेयर किया। मिड-डे से बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता ने एक बार अपनी ड्रीम डेट को लेकर बात की थी। दिलीप जोशी ने साझा किया, 'मैं और मेरी पत्नी एक नदी के किनारे पर, शायद टेम्स नदी पर। और हां मैं इटेलियन या लेबनीज खाना खाना चाहूंगा।' इस बीच दिलीप जोशी ने बातचीत के दौरान अपने फेवरेट वेकेशन का भी खुलासा किया। उन्होंने खुलासा किया, 'जब हम लंदन गए थे तो रसोई नाम का एक रेस्तरां था, वह बहुत बढ़िया था। यह मध्य लंदन में कहीं है। हाल ही में हम ब्रिटेन में अपने भाई के घर छुट्टियां मनाने गए थे। मेरा भाई बहुत अच्छा रसोइया है, हम झील के किनारे एक इलाके में गए थे और हमारे पास एक बारबेक्यू था और यह अद्भुत था। वह बेस्ट छुट्टी का अनुभव था।' तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रति एपिसोड 1.5 लाख की मोटी रकम घर ले जा रहे हैं।

Comments


Upcoming News