नई दिल्ली, । रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में कई कंटेस्टेंट्स अपने और एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे करते रहते हैं। इन कंटेस्टेंट्स के बीच काफी झगड़ा भी देखने को मिलता रहता है। अब मिलिंद गाबा ने अप
ी कनेक्शन सिंगर नेहा भसीन के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जिसके चलते नेहा को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मिलिंद गाबा ने खुलासा किया है कि नेहा भसीन ने उन्हें असहज महसूस करवाया है। दरअसल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में एक टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान घरवालों ने नियमों को तोड़ा। ऐसे में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से दोषी का नाम बताने को कहा जिसके बाद नेहा भसीन और मिलिंद गाबा के बीच जमकर झगड़ा हुआ। यह सब तब शुरू हुआ जब मिलिंद गाबा ने नेहा पर आरोप लगाया था कि नेहा ने उनसे कहा था कि वह उनकी बॉडी को महसूस कर सकती हैं। हालांकि नेहा भसीन ने समझाने की कोशिश की कि उन्होंने यह बात केवल मजाक में कही थी। इसके बाद मिलिंद आरोप लगाया कि नेहा भसीन ने उन्हें उस समय यह बात कहते हुए असहज महसूस करवाया था जब उन्होंने मिलिंद से कहा था कि वह अपने बेडरूम में अंडरगारमेंट्स नहीं पहनती हैं। वहीं नेहा ने मिलिंद पर पलटवार करते हुए कहा कि यह एक मजाक था और नाराज होने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद नेहा भसीन ने कहा कि मिलिंद उनकी बॉडी का मजाक भी उड़ाते थे। वहीं मिलिंद गाबा के इन खुलासों और आरोपों पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और नेहा भसीन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। Mahesh नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, 'नेहा मसीन कविता कौशिक की तरह हैं मतलबी और चिड़चिड़ी हैं'। SARUN 2 ने लिखा है, 'कल मिलिंद गाबा ने नेहा के बारे में बताया है वह पूरी तरह से गलत है, लेकिन नेहा बहुत चिड़चिड़ी हैं। मिलिंद कृपया आप अपना आपा मत खो, दर्शक आपको देख रहे हैं।' Chetana नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'मिलिंद गाबा ने कम से कम नेहा से माफी तो मांगी, लेकिन नेहा ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया और मजाक कर रही थीं।' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नेहा भसीन की जमकर आलोचना की है।
Comments