अक्षय कुमार ने वाणी कपूर को गिराने के लिए की ऐसी हरकत, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Khoji NCR
2021-08-28 08:14:00

नई दिल्ली, । बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। अक्षय उन स्टार्स में से हैं जो अपनी मौजूदगी से हर जगह का माहौल खुशनुमा कर देते हैं। रियल लाइफ में

ह काफी शरारती भी हैं। वो अपनी लाइफ के हर पल को खुलकर जीने में यकीन रखते हैं। उन्हें अक्सर अपने दोस्तों, फैमिली और को-स्टार संग प्रैंक करते देखा जाता है। कुछ ऐसा ही हाल ही में कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में देखने को मिला जब उन्होंने एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ प्रैंक किया। इस प्रैंक में अक्षय ने वाणी नीचे गिराने का प्लान किया था। इस दौरान का वीडियो शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया है। 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अक्षय कुमार और वाणी कपूर का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय, वाणी के साथ प्रैंक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अर्चना ने अपने मोबाइल से बनाया है। इसमें आप देख सकते हैं कि सभी लोग एक्ट्रेस वाणी का स्टेज पर इंतजार करते दिखते हैं। वाणी जैसे ही आने वाली होती हैं, अक्षय कुमार टेबल से उठाकर एक केले का छिलका एंट्री गेट के बीच में रख देते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वाणी का पैर केले के छिलके पर पड़े और वह हाई हिल पहने हुए फिसल कर गिर जाएं। हालांकि अक्षय साइड में खड़े होकर वाणी को बचाने का इंतजार भी कर रहे होते हैं। लेकिन वाणी फर्श पर पड़े हुए छिलके को देख लेती हैं और उससे बच कर निकल जाती हैं। वह समझ जाती हैं कि ये मजाक अक्षय ने ही किया है। वह अक्षय की ओर इशारा करके हंसने लगती हैं। बता दें कि अक्षय कुमार, वाणी कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' में अपनी आने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ के कास्ट के साथ प्रमोशन करने पहंचे थे। इस दौरान सेट पर अक्षय, वाणी और कपिल के अलावा भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह और अन्य कलाकार मंच पर मौजूद थे। अर्चना का शेयर किया गया ये एक बिहाइंड द सीन वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Comments


Upcoming News