पहाडिय़ों से घिरे सोहना में ठंड के साथ कोहरे ने दिखाया रंग-घरों में दुबके लोग

Khoji NCR
2020-12-12 10:52:47

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पहाड़ी क्षेत्र में चल रही ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शाम 4-5 बजे से कोहरा शुरू

हो जाता है, जो सुबह 10-11 बजे तक छाया रहता है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए दैनिक दिनचर्या वाले कामकाज के बाद घरों में रजाईयों के भीतर दुबके नजर आते है। वाहन चालक देवेन्द्र हांड़ा, गांव दमदमा ढाणी के कृष्ण गुर्जर, बाईपास पर रहने वाले बिजेन्द्र सैनी, लोहियावाड़ा मोहल्ले में रहने वाले रोकी जैन, गांव सहजावास में रहने वाले बलराम सहजावास, गांव अभयपुर में रहने वाले मोनू राघव, नयागांव में रहने वाले सरपंच सुरज्ञान सिंह, युवा समाजसेवी गौरव खटाना, गांव गढ़ीमुरली में रहने वाले पूरण यादव, पूर्व सरपंच संजय यादव, नंबरदार सतबीर यादव आदि का कहना है कि घने कोहरे के चलते सुबह व रात के वक्त 5-7 मीटर पर भी सडक़ पर कुछ दिखाई नही पड़ रहा है। ऐसे में उन्हे अपने वाहनों की लाइट जलाकर धीमी गति से चलाना पड़ रहा है। उपरोक्त वाहन चालकों का कहना है कि सोहना क्षेत्र में सडक़ों पर साइनेज बोर्ड एवं रिफलेक्टर ना लगे होने के कारण घने कोहरे और पड़ रही धुंध में उन्हे वाहन चलाने में खासी परेशानियां हो रही है लेकिन आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलना मजबूरी है। देखने में आ रहा है कि घने कोहरे और धुंध के चलते यहां सडक़ पर दिन में भी वाहन चालक अपने वाहनों की लाइटें जलाकर धीरे-धीरे रेंग रहे है।

Comments


Upcoming News