किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट पर डीसीपी साउथ धीरज सेतिया के पहुंचने पर किया स्वागत

Khoji NCR
2021-08-27 11:39:45

सोहना अशोक गर्ग डीसीपी साउथ पुलिस अधिकारी श्री धीरज सेतिया ने कहा कि माता पिता के पद चिन्हों पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में ऊंची बुलंदियों तक पहुंचकर मान सम्मान का पात्र होता है व्यक्ति चाहे

ीवन में धन राशि कितनी भी जमा कर ले लेकिन जब तक माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है जब तक उसके जीवन में खुशी नहीं मिल पाती है व्यक्ति को जीवन में धन राशि कमाने के साथ-साथ माता पिता को भी समय अनुसार याद करके उनके प्रेरणा अनुसार चलना चाहिए ऐसा करने से व्यक्ति को मन में एक सुकून मिलने के साथ-साथ परिवार में खुशी बनी रहती है और जीवन में अपने साकार को सफल करने में भी सफलता प्राप्त हो जाती है डीसीपी साउथ धीरज सेतिया शुक्रवार को श्री किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सोहना में पहुंचने पर प्रेस मीडिया के साथी सतीश राघव अशोक गर्ग चंदन राघव ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी से रिटायरमेंट अधिकारी समाजसेवी पहलाद गुप्ता अमित गर्ग आनंद गर्ग विनोद सिंगला कमल बंसल रोहित सिंह पवन सिंह रेनू बाला समाजसेवी मनीष जैन संजय जिंदल रवी गर्ग आदि गणमान्य लोगों ने अतिथि के रूप में पहुंचे धीरज सेतिया को मान सम्मान के प्रति फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया श्री धीरज सेतिया को गणमान्य लोगों द्वारा सोहना का प्राचीन श्री शिव कुंड मंदिर पर पहुंचकर दर्शन करने का अवसर पाया अतिथि श्री धीरज सेतिया ने कहा कि प्राचीन श्री शिव कुंड मैं लोगों की आस्था जुड़ी हुई है बताते हैं कि यहां पर चर्म रोग वाले व्यक्ति एवं गरम कुंड के मशहूर होने के कारण दूर-दूर से सेनानी आकर स्नान करते हैं शरीर में हो रही चर्म रोग की बीमारी को भी यह गंधक युक्त पानी से बीमारी खत्म होने का काम होता है आपको बता दे अतिथि गन डीसीपी साउथ श्री धीरज सेतिया ने गणमान्य लोगों के साथ प्राचीन शिव कुंड मंदिर के दर्शन करने से अपनी आस्था जताई इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार आदि पुलिस प्रशासन विशेष तौर पर मौजूद रहा

Comments


Upcoming News