बाढड़ा हल्के को सरकार की बड़ी सौगात, 3 करोड़ 98 लाख से होगा बाढड़ा हल्के की 10 सड़को का पुनर्निर्माण: नैना चौटाला

Khoji NCR
2021-08-27 09:46:52

2 करोड़ 15 लाख की लागत से पक्के होगें जिले के दो कच्चे रास्तें : नैना चौटाला विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आएगी आडे - नैना चौटाला चरखी दादरी, 27 अगस्त: बाढ़ड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि वि

कास के पथ पर तेजी से अग्रसर बाढ़डा हल्के की जनता को प्रदेश सरकार ने नई सौगात दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के कृषि विपणन बोर्ड द्वारा हल्के की 10 सड़कों का पुनर्निर्माण के लिए तीन करोड़ 98 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए टेंडर जारी कर दिया है। विधायक नैना चौटाला ने बताया कि विभाग द्वारा जल्द निर्माण कार्य शुरु करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि बाढड़ा हल्के में कृषि विपणन बोर्ड के विभिन्न सड़को की हालात बहुत खराब थी। जिस कारण लोंगो को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया इन ग्रामीण सड़को के नवीनीकरण की मांग हल्के के लोग लगातार करते आ रहे है। जो अब जल्द ही पुरी होने जा रही है। इन सड़को का होगा जल्द होगा पुनर्निर्माण विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि जारी बजट के अनुसार मांढी हरिया से हडौदा, जेवली से चांदवास, दादरी-महेन्द्रगढ रोड़ से बलकरा, बधवाना से दातौली वाया चांगरोड, पालड़ी से बालरोड, मैन रोड़ से बिलावल गांव के राजकीय स्कूल तक, उमरवास से हडौदी, चिड़िया से श्याणा, दादरी से घसौला व सोढी से गांव बडराई के श्याम बाबा मंदिर तक सड़को का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। नौरंगाबास जाटान से ढ़ाणी तिलौडी व दादरी से बीड भैरवी तक रास्ते बनेंगे पक्के विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा हल्के के गांव नौरंगाबास जाटान से ढ़ाणी तिलौडी तक कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए 1 करोड 16 लाख रुपए की राशि आवंटित कि गई है। इसके अलावा दादरी से बीड भैरवी को जाने वाले रास्ते को भी पक्का किया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए एक करोड रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि दादरी जिले के विकास को लेकर सरकार वचनबद्ध है। क्षेत्र के विकास के लिए धन कि कमी आडे नहीं आने दी जाएगी।

Comments


Upcoming News