नई दिल्ली, । जीशान खान के बिग बॉस ओटीटी हाउस से बेघर होने के बाद से ही घर में काफी हंगामा बरपा हुआ है। जीशान, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट इन तीनों के बीच लड़ाई हुई थी तो ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं
कि आखिर क्यों सिर्फ जीशान खान को ही घर से बाहर किया गया। दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद सहित कई लोग उनके समर्थन में उतर आएं हैं। अब, किश्वर मर्चेंट शो के मेकर्स को फटकार लगा रही है और यहां तक कि उन्होंने शमिता शेट्टी पर भी अपनी राय भी साझा की है। किश्वर पिछले कुछ समय से बिग बॉस ओटीटी को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रही हैं। सिर्फ वह ही नहीं, उनके पति सुयश राय भी पहले शो के होस्ट करण जौहर पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगा चुके हैं। दोनों को लगता है कि करण शमिता शेट्टी के प्रति पक्षपाती है और वीकेंड का वार के दौरान किसी और को बोलने की अनुमति नहीं देते हैं। अब जीशान खान के शो से बाहर होने के बाद किश्वर मर्चेंट बिग बॉस के ओटीटी मेकर्स को फटकार लगा रही हैं। उन्होंने निशांत भट और प्रतीक सहजपाल की ज़ी के साथ लड़ाई का एक वीडियो शेयर किया। “छी निशांत और प्रतीक और छी बिग बॉस !!! #निराशाजनक ..जब उन्होंने टास्क की सारी संपत्तियां नष्ट कर दीं और झूठा आरोप लगाया... अब जीशान बाहर है और बाकी नहीं !!!' एक अन्य ट्वीट में किश्वर ने लिखा, 'निशांत एक सांप है.. प्रतीक ने झंडे तोड़े, वह चुप था.. बोर्ड को पूल में फेंक दिया, वह चुप था.. टास्क वो नहीं जमझे तो तुम क्या समझे? टास्क करना या नाश करना? शुक्रवार के एपिसोड में राकेश बापट से किसी बात को लेकर शमिता रूठ जाती हैं। वहीं शमिता पर अपनी राय व्यक्त करते हुए किश्वर मर्चेंट ने ट्वीट किया, "शमिता शेट्टी कितनी नकली है!!!"
Comments