मो. शमी ने किया दावा- हम अब भी कर सकते हैं तीसरे टेस्ट में वापसी, लेकिन बड़ा सवाल कैसे

Khoji NCR
2021-08-27 09:31:18

लीड्स, । हेडिंग्ले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टीम इंडिया संघर्ष कर रही है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि, मेजबान टीम बेहद मजबूत स्थिति हैं। हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. शमी

ो भरोसा है कि, उनकी टीम अब भी वापसी कर सकती है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले शमी ने कहा कि, हमने अभी हार नहीं मानी है। उन्होंने कहा कि, हमें अब भी वापसी करने का भरोसा है। खेल के दूसरे दिन तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 423 रन बना लिए थे और 345 रन की बढ़त बना ली थी और टीम के कप्तान जो रूट ने 121 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शमी ने कहा कि, हमारी टीम के कुछ टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म किए हैं तो कुछ तो दो ही दिन में। कभी-कभी ऐसा होता है कि, आपका दिन खराब होता है और इसका असर प्रदर्शन पर दिखता है, लेकिन हमने अभी हार नहीं मानी है। इसके बाद भी सीरीज में दो मैच शेष हैं और फिलहाल हम 1-0 से आगे हैं। हमें खुद पर विश्वास और अपने स्किल्स पर भरोसा करना होगा। विरोधी टीम की तरफ से अगर बड़ी साझेदारियां भी हो रही हो तो ये आपकी जिम्मेदारी होती है कि, आप हार नहीं मानेंगे। शमी ने कहा कि, एक गेंदबाज के तौर पर ये हमारा काम है कि, हम विकेट लेने की कोशिश करते रहें। आपको अपने दिमाग में योजना बनानी होती है कि, बल्लेबाज का विकेट किस तरह से ले सकते हैं। अगर कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है या फिर अच्छी साझेदारी कर रहा है और ऐसे में अगर गेंदबाज निराश हो जाए या हार मान ले तो ये बल्लेबाजों की जीत होगी और उनकी साझेदारी और मजबूत होगी। साझेदारी तोड़ने के बाद टीम को विकल्प मिलता है साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा और अभी मैच का नतीजा नहीं आया है। यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि, अगर टीम इंडिया को ये मैच बचाना है तो अभी उन्हें इंग्लैंड की बढ़त को पीछे करते हुए बड़ी बढ़त बनानी होगी। फिलहाल इंग्लैंड की बढ़त 345 रन है जहां तक दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना होगा। ऐसे में शमी का दावा किस हद तक सही होगा ये देखने वाली बात होगी।

Comments


Upcoming News