इंग्लैंड बेहद मजबूत, भारत को मैच जीतने या ड्रॉ कराने के लिए बड़े चमत्कार की जरूरत

Khoji NCR
2021-08-27 09:30:17

नई दिल्ली लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच 19 साल के बाद खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी मे

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 423 रन बना लिए थे और 345 रन की बेहद मजबूत बढ़त बना ली थी। इससे पहले टीम इंडिया ने टास जीतकर पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 78 रन पर आल-आउट हो गई थी। इंग्लैंड की तरफ से अभी क्रीज पर क्रेग ओवर्टन (24 रन) और ओली राबिन्सन टिके हुए हैं। इंग्लैंड की इस बड़ी बढ़त के बाद यहां से टीम इंडिया के लिए जीत को बेहद मुश्किल लग रहा है। यही नहीं यहां से इस मैच को ड्रॉ कराने के लिए भी भारत को किसी बड़े चत्मकार का इंतजार करना होगा। वैसे भारतीय बल्लेबाज जिस तरह की फार्म में हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने वो जिस तरह से धराशाई हो रहे हैं उससे इस मैच में इंग्लैंड की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। इंग्लैंड की पहली पारी, कप्तान जो रूट का शतक रोरी बर्न्स व हसीब ने अपनी टीम को पहली पारी में बेहद ठोस शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मो. शमी ने रोरी को 61 रन पर आउट करके तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने 68 रन पर हसीब हमीद को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। डेविड मलान ने 70 रन की शानदार पारी खेली और मो. सिराज ने उन्हें पंत के हाथों कैच करवा दिया। जानी बेयरस्टो को मो. शमी ने 29 रन पर कोहली के हाथों जबकि जोस बटलर को 7 रन पर इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान जो रूट को बुमराह ने 121 रन पर आउट किया जबकि मोइन अली 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। सैम कुर्रन को 15 रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। भारत की पहली पारी, बल्लेबाजों ने किया निराश हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई इसका अंदाजा शायद ही किसी को था। टीम को कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया और रोहित शर्मा ने 19 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 18 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इनके अलावा टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। केएल राहुल शून्य, पुजारा एक रन, कप्तान कोहली 7 रन, रिषभ पंत 2 रन, जडेजा 4 रन, शमी शून्य, इशांत शर्मा 8 रन (नाबाद), बुमराह 0 रन तो वहीं मो. सिराज ने 3 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और जेम्स एंडरसन व क्रेग ओवर्टन ने तीन-तीन जबकि राबिन्सन व सैम कुर्रन ने दो-दो सफलता अर्जित की। भारत के सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। तीसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। तीसे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रेग ओवरटन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

Comments


Upcoming News