किसान आंदोलन के चलते टला सोहना-भौंड़सी-धुनेला-लाखुवास में तोडफ़ोड़ अभियान

Khoji NCR
2020-12-12 10:51:03

सोहना-भौंड़सी-धुनेला में अवैध कॉलोनियों में जल्द चलेगा तोडफ़ोड़ अभियान : डीटीपी सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ भौंड़सी, लाखुवास, धुनेला समेत विभिन्न गांवों में कृषि योग्य

ूमि पर बिना तकसीम, बिना एनओसी, बिना लाइसेंस, बिना अनुमति के अवैध रूप से काटी गई अवैध कॉलोनियों और इनमें बने प्लॉटों पर किए गए अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए डीटीपी के तोडफ़ोड़ दस्ते द्वारा शनिवार को पीले पंजे की मदद से चलाया जाने वाला तोडफ़ोड़ अभियान किसान आंदोलन की भेंट चढ़ गया है। यही कारण रहा कि आज से सोहना क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों में हुए अवैध निर्माणों को तोडऩे वाला अभियान फिलहाल स्थगित हो गया है क्योकि किसान आंदोलन की वजह से पुलिस प्रशासन का ध्यान उस तरफ लगा हुआ है और तोडफ़ोड़ के लिए पुलिस विभाग ने किसान आंदोलन को देख पुलिस फोर्स देने से मना कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ यह तोडफ़ोड़ अभियान अगले सप्ताह से प्रभावी रूप में चलेगा। डीटीपी आरएस बाठ ने जानकारी लेने पर बताया कि किसान आंदोलन के चलते तोडफ़ोड़ अभियान को अंजाम देने के लिए पर्याप्त पुलिसफोर्स नही मिल पाई। ऐसे में तोडफ़ोड़ अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अगले सप्ताह में तोडफ़ोड़ अभियान चलेगा और डीटीपीई का तोडफ़ोड़ दस्ता चालू महीना दिसंबर में जल्द ही जबरदस्त तरीके से पीले पंजे की मदद से तोडफ़ोड़ अभियान चलाएगा। इस दौरान पहचान में आए भूमाफियाओं और अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों व जिनके नाम पर राजस्व रिकार्ड में उपरोक्त भूमि है, उन लोगों के साथ-साथ जिन लोगों ने इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदे है अथवा खरीदे गए प्लॉटों में अवैध निर्माण किए है, उनकी पहचान कर डीटीपी विभाग उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज कराएगा।

Comments


Upcoming News