गली का निर्माण अधर में छोड़ने के बाद गली से निकलना हुआ मुश्किल। विधायक ने एसडीएम और नगर परिषद की ईओ से समाधान करवाने के लिए फोन पर की बात।

Khoji NCR
2021-08-26 10:57:56

खोजी/सुभाष कोहली कालका। सैनी मोहल्ले में मुख्य मार्ग से निकलने वाली गली का निर्माण अधर में छोड़कर चले जाने के बाद कालका विधायक प्रदीप चौधरी सैनी मोहल्ला पहुंचे। वहां मोहल्लावासियों ने विधा

क प्रदीप चौधरी को बताया कि हम नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गली का निर्माण अधर में छोड़ने के बाद गली से निकलना मुश्किल हो गया है। गन्दे पानी की निकासी बाहर निकल रही है, जिससे बदबू पूरा दिन जीना हराम कर रही है। हर जगह शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। इसके बाद विधायक ने एसडीएम और नगर परिषद की ईओ निशा शर्मा से फोन पर बात करते हुए लोगों की समस्या का समाधान करवाने की बात कही। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि हैरानी की बात है की आज लोग इतनी गंभीर समस्या से परेशान है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रहा है। इसके अलावा साफ-सफाई का बहुत बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि कई-कई दिन सफाई करने वाले कर्मचारी नही आते हैं। नगर परिषद जब लोगों से टैक्स वसूल रहा है तो फिर सुविधाएं देने में आनाकानी क्यों कर रहा है। लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान नही हुआ तो फिर रोष प्रकट करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर तेजा राम, अमरजीत सैनी, अश्वनी चुना, पवन शुक्ला, जसवंत, गौरव सैनी, शिव कुमार धीमान सहित काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं से अवगत करवाया।

Comments


Upcoming News