अभिनव शुक्ला नहीं है रुबीना दिलैक की पहली पसंद, इस को-एक्टर से मिला चुका है प्यार में धोखा

Khoji NCR
2021-08-26 07:56:37

नई दिल्ली,। टीवी वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आज यानि 26 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। छोटी बहू से बिग बॉस के घर तक के सफर में रुबीना ने खुद को हमेशा साबिक किया है। रु

ीना अपनी कामयाबी और खुशी का श्रेय पति अभिनव शुक्ला को देती हैं। दोनों ने तीन साल पहले शादी की थी। पर क्या आप जानते हैं अभिनव शुक्ला रुबीना का पहला प्यार नहीं हैं। दरअसल, रुबीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल छोटी बहू से की थी। शो में रुबीना जहां फीमेल लीड थीं, वहीं अविनाश सचदेव मेल लीड थे। रुबीना को अविनाश के दिल इसी शो के दौरान मिले थे। हालांकि शुरुआत में दोनों की एकदम नहीं बनती थी। वो दोनों एक दूसरे को एरोगेंट समझते थे। शो छोटी बहू की शूटिंग शुरू होने के 3 महीने तक उनमें बातचीत नहीं होती थी। दोनों के रिश्ते आउटडोर शूट के बाद बदलने शुरू हुए। अविनाश और रुबीना के बीच अच्छी बातचीत होने लगी। दोनों अक्सर फैमिली और जिंदगी के बारे में बात करते थे। वो धीरे धीरे अच्छे दोस्त बन गए और इसके साथ ही शुरू हुए इनके इश्क के चर्चे। खबरों की माने तो अविनाश उस वक्त रुबीना से शादी करना चाहते थे। अविनाश ने रुबीना के बारे में अपनी फैमिली को भी मना लिया था। इसी बीच दोनों की सीक्रेट शादी की खबरें भी आईं थी। हालांकि फिर इसे सिरे से खारिज कर दिया गया। इनके प्यार को अंजाम मिल पाता उससे पहले ही अविनाश का नाम दूसरी एक्ट्रेस के संग जुड़ने की न्यूज आने लगी। जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते में तनाव पैदा हो गया। और एक दिन एसा आया कि दोनों ने ब्रेकअप करना ही सही समझा। रुबीना ने ब्रेकअप की वजह अविनाश का दूसरी अभिनेत्री संग अफेयर बताया था और कहा कि उन्होंने मेरे साथ धोखा किया था। रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले रिलेशनशिप्स ने उन्हें और मजबूत बनाया है। बीते समय में जो कुछ भी हुआ वह उनके लिए अच्छा था, क्योंकि इसके बाद वह एक अच्छी और बेहतर इंसान बनीं।

Comments


Upcoming News