क्या शिल्पा शेट्टी ने अपनी मर्ज़ी से छोड़ा था ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ या मेकर्स ने निकाला था?

Khoji NCR
2021-08-26 07:55:38

नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक लंबे ब्रेक के बाद डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में वापस लौट आई हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा कई हफ्तों तक शो में नज़र नहीं आई थीं

जिसके बाद लोग अलग-अलग कयास लगान लगे। कुछ को लगा कि शिल्पा ने शो छोड़ दिया है तो वहीं कुछ खबरों में शिल्पा को रिप्लेस करने की बात कही गई। लेकिन पिछले हफ्ते शो में वापस लौटकर शिल्पा ने सारी खबरों और कयासों पर विराम लगा दिया। वहीं अब शो की कोर टीम की तरफ से भी बयान आय है जिसमें साफ कहा गया है कि मेकर्स की तरफ से शिल्पा को कभी नहीं निकाला गया, न ही कभी रिप्लेस करने के बारे में सोचा गया। ये एक्ट्रेस का ख़ुद का फैसला था कि उन्होंने ब्रेक लिया था और अब वो शो में वापस आ गई हैं। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए टीम मेंबर ने बताया, ‘शिल्पा हमेशा से बोर्ड में शामिल हैं। शिल्पा को शो से जाने के लिए कहने का हमारा काई प्लान नहीं था। जो भी कुछ हुआ उसके बाद शूटिंग से दूर रहने का फैसला उनका निजी फैसला था। जब उन्होंने हमें सूचना दी कि वो फिलहाल शो में नहीं आ रही हैं तो हमने उनकी जगह कुछ और स्टार्स को बुलाया। ये पूरी तरह उनपर निर्भर थ कि वो कब वापस आना चाहें, और अब हम लोग खुश हैं कि वो वापस आ गई हैं’। आपको बता दें कि 19 जुलाई को शिल्पा के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था और अब तक राज को ज़मानत नहीं मिली है। वहीं इस दौरान शिल्पा ने सोशल मीडिया से भी ब्रेक ले लिया था। पर वो सोशल मीडिया पर भी फिर से एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपनी जिंदगी के हर पल को जीने की बात कर रही हैं। पोस्ट में किताब का एक पन्ना नज़र आ रहा है जिसमें लिखा है, '‘बिना टाइम आउट के साथ जियो...हम अपनी जिंदगी में पॉज़ बटन नहीं दबा सकते। हर दिन की गिनती होती है वो चाहें वो हमारा बेस्ट हो या बुरा। हमारी जिंदगी की घड़ी चली रहती है चाहें जो कुछ भी हो। सिर्फ एक चीज़ जो हमारे पास है वो है वक्त। इसलिए बेहतर है कि आप हर पल को जिएं, बजाए इसके कि वक्त को हमेशा के लिए खो दें। मैं अपनी जिंदगी का हर पल पूरी तरह जीऊंगी जितना मैं जी सकती हूं’।

Comments


Upcoming News