भारतीय टीम को 78 रन पर समेटने के बाद खुश दिखे जेम्स एंडरसन, बोले- ऐसा कभी-कभी होता है

Khoji NCR
2021-08-26 07:48:35

इंग्लैंड केगेंदबाज गेंदबाजों ने भले ही तीसरे टेस्ट में बुधवार को भारतीय बल्लेबाजों पर अपना दबदबा कायम रखा हो, लेकिन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माना कि मैच में ऐसे मौके कम ही आते हैं। तीसरे ट

स्ट के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहले दो सत्रों में 78 रनों पर समेट दिया। कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। यहां तक कि 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। लीड्स में पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में जेम्स एंडरसन ने कहा, "गेंद और बल्ले दोनों से हमने वही किया, जो हम करना चाहते थे। यह उससे बहुत बेहतर नहीं है जो मुझे नहीं लगता। ऐसे दिन बार-बार नहीं आते हैं, इसलिए जब वे आते हैं तो आपको बस खुश रहना होगा।" इंग्लैंड ने 2010 में बाक्सिंग डे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 98 रन पर आउट किया था। एंडरसन ने कहा कि वह उस मैच के दौरान गेंदबाजी करने के इच्छुक थे, लेकिन चाहते थे कि इंग्लैंड बल्लेबाजी करे अगर जो रूट ने बुधवार को टास जीत लिया होता। एंडरसन ने कहा, "मेलबर्न के साथ एकमात्र अंतर यह है कि मैं वहां गेंदबाजी करने का इच्छुक था और मैं आज किसी कारण से नहीं था। मैं टास जीतने पर जो रूट को बल्लेबाजी के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि वह एक कटोरे की तरफ झुक रहा था, लेकिन हम कभी नहीं जान पाएंगे।" भारत को 78 रनों पर समेटने के बाद, सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन सम्मान हासिल करे। स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 120/0 था और मेजबान टीम ने अपनी बढ़त 42 रन कर ली है। इंग्लैंड के लिए बर्न्स (52 रन) और हमीद (60 रन) फिलहाल क्रीज पर नाबाद हैं। एंडरसन ने कहा, "मैं उसके (हमीद) के लिए ज्यादा खुश नहीं हो सकता। जब से वह टेस्ट सेट-अप में वापस आए हैं, आप देख सकते हैं कि उसने अपने खेल पर कितना काम किया है, कैसे वह एक बेहतर खिलाड़ी बन गया है। एक चीज जो उसके पास हमेशा रही है वह है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सही स्वभाव और हमने देखा कि आज (बुधवार को) उसने अच्छा खेल दिखाया।"

Comments


Upcoming News