सोहना में विश्वकर्मा डे श्रद्धापूर्वक मनाया गया

Khoji NCR
2020-11-16 08:00:37

उमेश गुप्ता सोहना: सोहना में विश्वकर्मा डे का त्यौहार बहुत ही उमंग और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगों और दुकानों पर कार्यरत लोहा व राज मिस्त्रियों, श्रमिकों आदि ने प

रे विधि-विधान और श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। बता दें कि विश्वकर्मा दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। इस दिन मैकेनिकल, लोहा आदि कार्यों से जुड़े मिस्त्री और श्रमिक भगवान विश्वकर्मा की पूरी श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर करते है। मशीनों, औजारों की भी पूजा की जाती है। विश्वकर्मा डे के उपलक्ष्य में अस्पताल रोड स्थित सैनी मार्किट में कृष्ण सैनी के प्रतिष्ठान पर भगवान विश्वकर्मा पूजा के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थितों के बीच मुख्यातिथि पद से बोलते हुए व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर उमेश अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है। हमें भगवान विश्वकर्मा से अनुसरण करना चाहिए। भगवान विश्वकर्मा एक शिल्पकार के रूप में परम पूजनीय देवता रहे है। समाज के हर व्यक्ति को उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए निरंतर अपने कार्य को क्रियान्वित करते रहना चाहिए क्योंकि जब कोई व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विकास की तरफ अग्रसर होता है तो निसंदेह इस प्रयास से समाज की भी एक विशिष्ठ पहचान होती है। इस मौके पर कन्हैया सैनी, कृष्ण गुर्जर, चन्दर सैनी, सतबीर दायमा, भगवान सिंह यादव, कर्मपाल बोकन, मोनू सैनी आदि प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News