लाहौर के शाही किले में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ी

Khoji NCR
2020-12-12 06:12:00

लाहौर, । पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित शाही किले में 19वीं सदी के सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह का लगाई गई नौ फीट ऊंची प्रतिमा अज्ञात युवकों ने शुक्रवार को तोड़ दी। जानकारी के अनुसार उक्त युव

ों ने कट्टरपंथियों के भाषण से प्रभावित होकर इस घटना को अंजाम दिया। प्रथम सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह का देहांत 1839 में हुआ था। कोल्ड ब्रांज से बनी यह प्रतिमा उनकी 180वीं बरसी के अवसर पर लगाई गई थी। प्रतिमा में महाराजा को तलवार पकड़ कर घोड़े पर बैठा दिखाया गया था, जैसे कि वे आमतौर पर दिखाई देते थे। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने लाहौर के हरबंसपुरा में रहने वाले जहीर नामक युवक और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रतिमा को जून 2019 में लाहौर के किले में फकीर खाना अजायबघर की सहायता से एक स्थानीय कलाकार के सहयोग से स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना के दो महीने बाद ही अगस्त 2019 में दो शरारती युवकों अदनान और असद ने इसे नुकसान पहुंचाया था। लुधियाना स्थित महाराजा रणजीत सिंह वार म्यूजियम में सब उपलब्ध पंजाब के लुधियाना जालंधर रोड पर स्थित महाराजा रणजीत सिंह वार म्यूजियम में आपको प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, महाराजा रणजीत सिंह, बाबा बंदा बहादुर, हरि सिंह नलवा, आजादी संग्राम, आजादी के बाद लड़ी गई लड़ाइयों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। अलग-अलग युद्धों में पंजाबी योद्धाओं के योगदान को एक छत के नीचे जानना है तो इस वार म्यूजियम से बेहतर जगह नहीं हो सकती है।

Comments


Upcoming News