लीड्स टेस्ट में भारत को किस कांबिनेशन के साथ मिल सकती है जीत, माइकल वान ने टीम इंडिया को बताया सीक्रेट

Khoji NCR
2021-08-24 10:04:28

नई दिल्ली, । इंग्लैंड के खिलाफ पहले यानी नाटिंघम टेस्ट मैच में जब आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था तो इस पर कई दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। पिछले कुछ सीरीज से अच्छी फार्म में चल रहे

आफ स्पिनर के बारे में माना जा रहा था कि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल जरूर किया जाएगा। वहीं इसके बाद लार्ड्स टेस्ट मैच में भी उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया था। इस मैच में भी विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने चार पेसर पर भरोसा जताया और इसके साथ ही गए। अब तीसरे टेस्ट मैच में क्या टीम इंडिया अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ उतरेगी या टीम में कुछ फेर-बदल किया जाएगा इसे लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन को शायद मौका मिल सकता है। आर अश्विन तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए खेलेंगे या नहीं इसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने अपनी बात सबके सामने रखी। उन्होंने विश्वास जताया कि, अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच में खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, अगर हेडिंग्ले टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है तो ये काफी आश्चर्यजनक होगा। वान को उम्मीद है कि हेडिंग्ले की पिच थोड़ी सूखी होगी और कम या बिना बारिश के हस्तक्षेप की भविष्यवाणी के साथ, स्पिनरों को मदद मिल सकती है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है कि भारत को टेस्ट मैच में दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि, इशांत शर्मा को बाहर करके अश्विन को टीम में जगह जरूर दी जानी चाहिए। वान ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है और ये बेहद शुष्क, धूप वाला और अच्छा होगा। इस सप्ताह में अगर अश्विन नहीं खेलते हैं तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा। मुझे लगता है कि, यहां पर वो तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेंगे। हेडिंग्ले में ये सही काल होगा क्योंकि इससे टीम की बल्लेबाजी भी पैक लगती है। वो अपने तीन बेस्ट तेज गेंदबाज के साथ उतर सकते हैं और हो सकता है इशांत शर्मा को मौका नहीं मिल पाए। इंग्लैंड की टीम ने यहां काफी क्रिकेट खेली और काउंटी मैचों का भी यहां आयोजन होता रहता है इसकी वजह से यहां का ट्रैक स्पिन फ्रेंडली हो गया है। यहां पर अमूमन तीसरे, चौथे व पांचवें दिन स्पिन मिल सकता है।

Comments


Upcoming News